politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

भूखे पेट चुनावी प्रशिक्षण, बेध्यानी में जारी कर रहे उपस्थिति

  • लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग में दे रहे विधानसभा का सर्टिफिकेट
  • जिला मुख्यालय पर चल रही ट्रेनिंग में सामने आई खामियां

सिरोही. लोकसभा चुनाव (loksabha chunav 2024) को लेकर कार्मिकों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन पूरा मामला सवालों के घेरे में हैं। ट्रेनिंग के लिए आ रहे कार्मिकों को भूखे पेट रहना पड़ रहा है, वहीं ट्रेनिंग में उपस्थिति को लेकर दिया जा रहा सर्टिफिकेट विधानसभा चुनाव का मिल रहा है। चौकना लाजिमी पर हकीकत यही है। सर्टिफिकेट पर जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर तक अंकित है, लेकिन यह पूरा मामले से शायद वे अनभिज्ञ ही है। इसलिए कि महज दो लाइन के सर्टिफिकेट में विधानसभा चुनाव का प्रथम प्रशिक्षण लिखा जाने के बावजूद उनका ध्यान नहीं गया। वहीं, बताया जा रहा है कि आधे से ज्यादा कार्मिकों को भरपेट खाना तक नहीं दिया गया। विरोध होने पर गर्म नमकीन खिलाकर इतिश्री कर ली गई।#Sirohi. Training of personnel for Lok Sabha elections – given certificate of legislative assembly election

आधी से कम संख्या में आ रहे भोजन पैकेट
जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग में आने वाले कार्मिकों के लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था कर रखी है। इसके लिए ठेका दिया गया। नियमानुसार कार्मिकों की संख्या के अनुसार पैकेट आने चाहिए, लेकिन आधे से भी कम संख्या में पैकेट पहुंच रहे हैं। लिहाजा अधिकतर कार्मिकों को भूखे पेट रहना पड़ा।

https://shorturl.at/cfR04 … तबीयत नासाज थी या कुछ और पर असहज से नजर आए वैभव- कमरा नम्बर आठ में गए तीन बार, खड़े-खड़े ही गुजारा ज्यादातर समय … जानिए विस्तृत समाचार…

सबलेट कर रखा है भोजन का ठेका
बताया जा रहा है कि भोजन पैकेट का ठेका किसी अन्य का है। सिरोही में भोजन बनाने वाले एक ठेकेदार को सबलेट पर दिया गया है। उसे सुबह जितने पैकेट भेजने के निर्देश मिलते हैं उतने पैकेट ट्रेनिंग स्थल पर भेज दिए जाते हैं। कार्मिकों की संख्या कम-ज्यादा होने पर पैकेट की संख्या में कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं हो पाती।

https://shorturl.at/ajqCQ … एक से दूसरे कमरे में और फिर पिछले दरवाजे से निकल गए कांग्रेस के वैभव- कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि कहां खो गए प्रत्याशी … जानिए विस्तृत समाचार…

भोजन नहीं मिला, कोफ्ते खिलाए
उधर, बताया जा रहा है कि मंगलवार को यहां लगभग साढ़े चार सौ कार्मिक ट्रेनिंग पर थे। ठेकेदार की ओर से डेढ़ सौ भोजन पैकेट मंगवाए गए। बाद में संख्या के आधार पर और पैकेट भेजने की बात कही तो उपलब्ध नहीं होने की हवाला दिया गया। ऐसे में अन्य कार्मिकों को पैकेट नहीं मिले। भोजन नहीं मिलने पर कार्मिकों ने विरोध जताया। मामला प्रशासन के पास पहुंचा तो ताबड़तोड़ कोफ्ते मंगवा गए, लेकिन भोजन फिर भी नहीं मिला।

https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

उपस्थिति प्रमाण पत्र में लिखा विधानसभा चुनाव
उधर, ट्रेनिग को लेकर कार्मिकों को जो उपस्थिति सर्टिफिकेट दिया जा रहा है उस पर विधानसभा चुनाव दर्शाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षरशुदा उपस्थिति प्रमाण पत्र में इसे स्पष्ट लिखा गया है। इसमें लिखा है प्रमाणित किया जाता है कि अमूक कार्मिक ने चुनाव पद फलां के लिए आज दिनांक को विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थिति दी।
https://shorturl.at/wRX39 … घर में रखी रकम खर्च कर झांसा देने के लिए बेटे व बहू ने रची लाखों के जेवरात व नकदी लूट की साजिश- झूठी साबित हुई लूटपाट की वारदात … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/gxBY4 … राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को हृदयाघात की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया भर्ती-देर शाम तक तबीयत में दर्ज किया सुधार … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button