सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

नवम्बर में नम्बर वन रहा सिरोही का ‘स्वास्थ्यÓ

  • स्वास्थ्य कार्यक्रमों से लेकर टीकाकरण में अव्वल रहा जिला

सिरोही. स्वास्थ्य सेवाओं में सिरोही जिला एक बार फिर नम्बर वन रहा। विभाग की ओर से नवम्बर माह की जारी रैंकिंग में सिरोही जिला अव्वल रहा है। टीकाकरण से लेकर अन्य सभी कार्यक्रमों में जिले को प्रथम रैंक मिली है। अधिकारी बताते हैं कि अधिकारियों व कार्मिकों की जी तोड़ मेहनत के कारण विपरित परिस्थितियों में भी जिला सिरमौर रहा है।#Sirohi’s health is number one in November month ranking

https://rajasthandeep.com/?p=4285 … अस्पताल में सुरक्षित नहीं है मरीज व परिजन- बच्चे को जान देकर भुगतना पड़ता कार्मिकों की लापरवाही का खामियाजा- खुला छोड़ रखा था हौज … जानिए विस्तृत समाचार… 

लक्ष्य प्राप्ति के अनुरूप किया कार्य
राज्य स्तर से की गई स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में यह सम्मान मिला है। सिरोही में दी जा रही टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य सेवाओं, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं में दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप कार्य किया गया। इन सभी सूचकांकों में जिला प्रथम स्थान पर रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=4282 … फोरलेन पर फिर हादसा: बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत- आए दिन हादसे हो रहे, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बताई जा रही, जिला प्रशासन भी मानों मूकदर्शक   … जानिए विस्तृत समाचार…

इन अधिकारियों को मिली यह रैंकिंग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवम्बर माह की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें विभाग के सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रैंकिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेशकुमार का स्थान प्रथम रहा। गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सुविधा में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विवेककुमार को प्रदेशभर में प्रथम स्थान मिला। वहीं, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. महेश गौतम राज्यभर में तीसरे स्थान पर रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=4275 … जनता की जवाबदेही के प्रति बेपरवाही बरत रहे अफसर- मुख्यमंत्री को मिले परिवादों पर भी नहीं कर रहे कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी में तो मानों पूरा जिला बेपरवाह… जानिए विस्तृत समाचार… 

और उपलब्धियां हासिल करेंगे
इस सम्बंध में सीएमएचओ ने बताया कि माह नवम्बर की रैंकिंग में सिरोही ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह बड़ी उपलब्धि है। ब्लॉक एवं सेक्टर स्तरीय मासिक समीक्षा बैठकों, क्षेत्र भ्रमण एवं निरंतर फॉलोअप से स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति की जा रही है। राष्ट्रीय कार्यक्रमों प्रभावी तरीके से सुपरविजन किया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=4228 … टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा-कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है टोल कंपनी  … जानिए विस्तृत समाचार… 

विपरित परिस्थितियों में भी डटे रहे…
जिले में भौगोलिक परिस्थितियां विपरित होते हुए भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इसमें अधिकारियों व कार्मिकों की सेवाएं सराहनीय रही। कई अन्य उपलब्धियों के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button