
- स्वास्थ्य कार्यक्रमों से लेकर टीकाकरण में अव्वल रहा जिला
सिरोही. स्वास्थ्य सेवाओं में सिरोही जिला एक बार फिर नम्बर वन रहा। विभाग की ओर से नवम्बर माह की जारी रैंकिंग में सिरोही जिला अव्वल रहा है। टीकाकरण से लेकर अन्य सभी कार्यक्रमों में जिले को प्रथम रैंक मिली है। अधिकारी बताते हैं कि अधिकारियों व कार्मिकों की जी तोड़ मेहनत के कारण विपरित परिस्थितियों में भी जिला सिरमौर रहा है।#Sirohi’s health is number one in November month ranking
लक्ष्य प्राप्ति के अनुरूप किया कार्य
राज्य स्तर से की गई स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में यह सम्मान मिला है। सिरोही में दी जा रही टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य सेवाओं, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं में दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप कार्य किया गया। इन सभी सूचकांकों में जिला प्रथम स्थान पर रहा।
इन अधिकारियों को मिली यह रैंकिंग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवम्बर माह की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें विभाग के सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रैंकिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेशकुमार का स्थान प्रथम रहा। गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सुविधा में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विवेककुमार को प्रदेशभर में प्रथम स्थान मिला। वहीं, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. महेश गौतम राज्यभर में तीसरे स्थान पर रहे।
और उपलब्धियां हासिल करेंगे
इस सम्बंध में सीएमएचओ ने बताया कि माह नवम्बर की रैंकिंग में सिरोही ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह बड़ी उपलब्धि है। ब्लॉक एवं सेक्टर स्तरीय मासिक समीक्षा बैठकों, क्षेत्र भ्रमण एवं निरंतर फॉलोअप से स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति की जा रही है। राष्ट्रीय कार्यक्रमों प्रभावी तरीके से सुपरविजन किया जा रहा है।
विपरित परिस्थितियों में भी डटे रहे…
जिले में भौगोलिक परिस्थितियां विपरित होते हुए भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इसमें अधिकारियों व कार्मिकों की सेवाएं सराहनीय रही। कई अन्य उपलब्धियों के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
- डॉ. राजेशकुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिरोही
https://rajasthandeep.com/?p=4209 … केंद्रीय राज्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी को दी नसीहत, कहा-नेहरू व जिन्ना की सत्ता लोलुपता ने किए भारत के तीन टुकड़े- जिन्होंने देश को तोड़ा उन्हें अधिकार नहीं है भारत जोडऩे की बात करे … जानिए विस्तृत समाचार…