PWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेपरवाही, सड़क पर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़

  • उड़ती धूल के बीच हो रहे दमा के शिकार, गडढों से कमर व रीढ़ की समस्या
  • सड़क पर गड्ढे पाटने के लिए डाली जा रही मिट्टी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल
    सिरोही. आपको अपना स्वास्थ्य खराब करना हो तो सिरोही से जालोर मार्ग पर दो चक्कर लगा लीजिए। उड़ती धूल के बीच न चाहते हुए भी दमा के शिकार हो सकते हैं। गड्ढों के कारण कमर व रीढ़ की समस्या से भी जूझ रहे हैं। पिछले कुछ समय से सिरोही-जालोर मुख्य मार्ग पर यही स्थिति है। इस मार्ग से गुजरना अब जान की जोखिम बन रहा है। मार्ग पर पड़े गड्ढे और उड़ती धूल लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। सांस की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए तो यहां चलना बेहद मुश्किल हो रहा है। वाहनों से उड़ती धूल के कारण दमा के रोगी तो समस्या झेल ही रहे हैं, स्वस्थ लोग भी बीमार हो रहे हैं। उड़ती धूल व गड्ढों के कारण महज कुछ किमी का सफर भी पस्त कर देता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इस मार्ग पर मिट्टी डालकर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है, लेकिन जिम्मेदार भी मानों नींद में हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1795 बरलूट थानाधिकारी पर डोडा तस्कर को फरार कराने का आरोप, निलम्बित- डोडा-पोस्त पकडऩे के बाद कंट्रोल रूम को बताया तस्कर फरार हो गए, गोपनीय जानकारी में पता चला भगाया गया, भटाणा चौकी का पूरा स्टाफ भी लाइन हाजिर … जानिए विस्तृत समाचार…

मुश्किल बढ़ा रहे धूल के गुबार
निर्माण विभाग ने कुछ समय पहले भी मरम्मत के नाम पर यहां मिट्टी डलवाई थी। गड्ढे पाटने के लिए कई जगह मुरड डाली, तो बारिश में बह चुकी है एवं गड्ढे ज्यों के त्यों दिख रहे हैं। वाहन चलने से उड़ रहे धूल के गुबार मुश्किल बढ़ा रहे हैं सो अलग।

https://rajasthandeep.com/?p=1844 सांवरिया सेठ के दर्शन से वसुंधरा करेंगी धार्मिक यात्रा का आगाज- पूर्व मुख्यमंत्री की धार्मिक यात्रा का ऐलान, मेवाड़ के दर्शनीय स्थलों में करेंगी पूजा-अर्चना… जानिए विस्तृत समाचार…

मुरड डाल मरम्मत कर दी
सिरोही से जालोर जिला सीमा तक कई जगह बड़े गड्ढे हैं। इनकी मरम्मत का समय आया तो निर्माण विभाग ने मुरड डाल दी। गड्ढों में भरी मुरड व पत्थरों के टुकड़े वाहनों का मैंटेनेंस एवं हादसे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में हुई मावठ की बारिश में मुरड बह जाने से गड्ढे वापस दिखने लगे हैं। साथ ही उड़ती धूल की समस्या भी बदस्तूर बनी हुई है।

https://rajasthandeep.com/?p=1837 शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रहा आबकारी महकमा- ठेकों की आड़ में हाईवे किनारे चल रहा अवैध कारोबार, जगह-जगह खोल दी बार नुमा दुकानें… दल पहुंचा पर आरोपी भाग निकला आखिर कैसे… जानिए विस्तृत समाचार…

आए दिन हो रहे हादसे
मावठ की बारिश के बाद बड़े गड्ढों में पानी भर चुका है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं, हादसे बढ़ रहे हैं। पानी भरे गड्ढों में गिरने से इस मार्ग पर दुपहिया वाहन अक्सर फिसल रहे हैं। यह पूरी सड़क एक तरह से गड्ढों के बीच ही नजर आती है। इसके बावजूद निर्माण विभाग की ओर से इस मार्ग की सुध नहीं ली जा रही।

https://rajasthandeep.com/?p=1628 पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने अवैध रूप से अर्जित आय को क्रेशर माइनिंग व शिक्षण संस्थाओं में किया निवेश- वैध से 334 प्रतिशत ज्यादा आय, अर्जित कर ली 10.42 करोड़ की परिसम्पत्तियां, एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर पांच ठिकानों पर शुरू किया तलाशी अभियान … जानिए विस्तृत समाचार…

मुख्यालय पर ही ये हाल तो आगे क्या
जिला मुख्यालय से सटे गोयली गांव में ही पूरी सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। इसके बावजूद मरम्मत नहीं करवाई जा रही। सिरोही में गोयली चौराहे से निकलते ही इस सड़क की स्थिति सामने आ जाती है। हनुमान मंदिर, क्षेत्रपाल मंदिर, बस स्टैंड से लेकर पीपलकी तिराहा एवं नागणेची माता मंदिर तक पूरी सड़क खस्ताहाल है। पीपलकी तिराहे पर पूरी सड़क गड्ढे में गुम हो चुकी है। इसमें पहले भी मुरड डाली गई थी एवं अब पानी सूखने व समतल करने के लिए वापस मिट्टी डाली जा रही है। सोच सकते हैं कि मुख्यालय से सटे इलाके में ही यह स्थिति है तो आगे क्या हाल होंगे।#sirohi#Public Works Department, playing with public health on the road

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button