सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

स्पा की आड़ में अनैतिक कारोबार, चार युवतियां गिरफ्तार

  • पुलिस हैडक्वार्टर के नजदीक चल रहा था देह व्यापार
  • शिकायत मिलने पर बोगस ग्राहक भेज छापा मारा
    सिरोही. स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कारोबार पनप रहा है। स्पा के नाम पर आकर्षित कर रहे इन सेंटर्स में देह व्यापार चलाया जा रहा है। कुछ दिन पहले जहां आबूरोड के एक होटल में दबिश देकर इसी तरह का मामला पकड़ा था, वहीं अब सिरोही में भी एक स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। यहां से चार युवतियों समेत स्पा सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया गया। वैसे यह स्पा सेंटर पुलिस हैडक्वार्टर के नजदीक ही संचालित था। बताया जा रहा है कि यहां अनैतिक कारोबार की शिकायत आ रही थी। इस पर बोगस ग्राहक भेजकर छापा मारा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3416 … निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो की मौत, 6 घायल- गंभीर घायलों को किया रैफर, अचानक हुए हादसे से मचा हड़कम्प… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह हुई कार्रवाई
पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह ने बताया कि अनैतिक कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान एक बोगस ग्राहक को स्पा सेंटर पर भेजा गया। मामले की पुष्टि होते ही बोगस ग्राहक ने टीम को इशारा भेजा। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर संचालक व चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3357… आबू की होटलों में दलालों के जरिए चल रहा देह व्यापार- छापामार कार्रवाई में दो दलाल व दो युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने होटल संचालक को भी लिया गिरफ्त में… जानिए विस्तृत समाचार… 

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार नर्सरी (बाहरीघाटा) के समीप संचालित स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई। यहां से सेंटर संचालक मांडवा निवासी खुशालकुमार, मणिपुर निवासी रोशनी, साउथ-वेस्ट दिल्ली निवासी गीता, बबली व भरतपुर निवासी कविता को गिरफ्तार किया गया।#sirohi. Immoral business under the guise of spa, four girls arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button