crime newsrajasthanबाड़मेरराजस्थान

मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का कारोबार, पुलिस ने पकड़ा रैकेट

अनैतिक कारोबार के खिलाफ नौ दिनों में पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई

बाड़मेर. मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स का कारोबार चलाया जा रहा है। स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे इन अड्डों में में अनैतिक कारोबार चल रहा है। पुलिस ने शहर में एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए ऐसा ही एक मामला पकड़ा है। इसमें चार युवतियों समेत छह जनों को गिरफ्तार किया है। पिछले नौ दिनों में पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस तरह के मामले पकड़ में आने से अन्य स्पा सेंटर पर भी कड़ी निगरानी रखे जाने आवश्यकता जताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=1047 फैक्ट्री में घुसकर की मारपीट व नकदी लूटी, पुलिस पर भी पथराव- कर्मचारी पर फायर दागा, फैक्ट्री व पुलिस वाहन में तोडफ़ोड़, पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चले रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार युवतियों व दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस युवतियों और युवकों से पूछताछ कर रही है। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं से वेश्यावृत्ति करवाए जाने की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। बुद्धा रिलेक्श स्पा सेंटर की शिकायत मिलने पर बोगस ग्राहक भेजकर सत्यपन किया गया। इसके बाद सेंटर पर छापा मारा। यहां से अनैतिक कार्य करते हुए चार युवतियां एवं सेंटर संचालक व एक ग्राहक को गिरफ्तार किया। दो युवतियां पश्चिमी बंगाल, एक दिल्ली व एक यूपी निवासी है। युवकों में सेटर संचालक दिल्ली निवासी मनीष व बाड़मेर निवासी ग्राहक रतनलाल शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=1025 जोधपुर संभागीय आयुक्त की सह्रदयता, चालक बीमार हुआ तो खुद ही कार में लेकर एक से दूसरे अस्पताल तक पहुंचे और उपचार करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

पहले तस्दीक, फिर छापा
ज्ञातव्य है कि पुलिस ने गत 25 अगस्त को चामुंडा चौराहे पर गोल्डन ऑक्स स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों व 2 युवकों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया था। शहर में इस तरह से चल रहे स्पा सेंटर पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस बोगस ग्राहक भेजकर पहले तस्दीक करती है, फिर छापामार कार्रवाई।#Sex business is being run in the name of spa center in Barmer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button