हाईवे पर चलते ट्रोलर में लगी आग, मचा हड़कम्प

- तेज गर्मी में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग का अंदेशा
- चालक व खलासी ने समय रहते कूदकर जान बचाई
सिरोही. हाईवे पर चलते ट्रोलर में अचानक आग लग गई। हादसे में वाहन बुरी तरह जल गया, वहीं इसमें लदा सामान भी खाक हो गया। इस दौरान चालक व खलासी समय रहते बाहर कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। हादसा पालड़ी एम. थाना क्षेत्र में अरठवाड़ा के समीप हुआ। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण तेज गर्मी में वायरिंग की शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।#Sirohi. Traller suddenly caught fire while on the highway
इसलिए तेजी से फैली आग
जानकारी के अनुसार फोरलेन पर पालड़ी एम थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक ट्रोलर में अचानक आग भभक गई। लपटें फैलते देख चालक व खलासी बाहर कूद गए। इस दरम्यान तेज हवा व गर्मी के कारण लपटें और बढ़ गई। ट्रोलर में प्लास्टिक का स्क्रेप होने से आग तेजी से फैली। आग की चपेट में आने से ट्रोलर व सामान को भारी नुकसान होना बताया गया है।
दमकल वाहन की मदद से आग बुझाई
पुलिस के अनुसार प्लास्टिक स्क्रेप लदा ट्रोलर जयपुर जा रहा था। अरठवाड़ा के समीप ट्रोलर में अचानक आग गई। हादसा उथमण टोल प्लाजा से कुछ किमी आगे ही हुआ। लपटें इतनी भीषण थी कि ट्रोलर का केबिन कुछ ही पलों में बुरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तथा आग बुझाने का प्रयास किया।
https://rajasthandeep.com/?p=4718 … कोरोना संक्रमण की दर खतरे से ऊपर, संक्रमित तीन की मौत- प्रदेश में फिर सताने लगा कोरोना का डर, दस दिनों में ही नौ सौ पर पहुंचा आंकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…