rajasthannagar parishadpoliticssirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

शहर के जरूरतमंदों को नहीं मिल रहे पट्टे, प्रशासन ने माना बड़ी खेदजनक स्थिति

  • प्रशासन शहरों के संग शिविरों में भारी संख्या में आए आवेदन, फिर भी पट्टों वितरण न्यूनतम
  • प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिकाधिक पट्टा वितरण के दिए निर्देश

सिरोही. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में पट्टा वितरण की व्यवस्था एकदम लचर साबित हो रही है। आवेदनों की संख्या के मुकाबले पट्टा वितरण न्यून संख्या में हैं। इससे शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को इस शिविर का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर शिविरों में अधिकाधिक पट्टा वितरण किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1445 पुलिस के हत्थे चढ़ा रुपए दोगुना करने वाला तांत्रिक- लाखों रुपए की ठगी के बाद से चल रहा था फरार, नौ माह से थी तलाश, बदलता रहता है ठिकाने… जानिए विस्तृत समाचार…

अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड़ ने बताया कि शिविरों की शुरूआत 2 अक्टूबर से की गई है। अभियान के शुरू होने से पूर्व ही जारी किए जाने वाले पट्टों एवं अन्य कार्योंे के संबंध में सर्वे किया जा चुका है। साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान में समस्त कार्य निस्तारित करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, अभियान के तहत प्राप्त प्रगति रिपोर्ट एवं निरीक्षण में गंभीर स्थिति सामने आई है। इस दौरान पाया गया कि जिले की समस्त नगरपालिकाओं में जारी किए जाने वाले पट्टों की संख्या प्राप्त आवेदन के मुकाबले न्यून है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन शिविरों में अधिकाधिक पट्टे जारी किए जाएं।

https://rajasthandeep.com/?p=1439 कहर बन रहा डेंगू, एक महीने में आठ की मौत- मच्छरों की तादाद बढऩे से बढ़ी लोगों की मुश्किल, हॉटस्पॉट बने कई जिले, सिर उठा रही मौसमी बीमारियां… जानिए विस्तृत समाचार…

जिला कलक्टर ने लिया जायजा
जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने ग्राम पंचायत पोसालिया में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों की प्रगति जानी तथा शिविर में लोगों से बातचीत की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी आमजन को दें तथा पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करें। उन्होंने शिविर में कई दस्तावेज एवं पट्टे वितरित किए। पंचायत समिति सिरोही के मंडवारिया, पिंडवाड़ा के लोटाणा व पंचायत समिति रेवदर के भैरूगढ़ में शिविर हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button