politicsrajasthanजयपुरराजनीतिराजस्थान

अब सबसे महंगा ईंधन बेचने वाला प्रदेश बना राजस्थान

केंद्र ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज डयूटी कम की, 15 प्रदेशों ने भी अपना वैट कम किया

जयपुर. पेट्रोल व डीजल पर केंद्र से मिली राहत के बाद ईंधन के दामों में कमी आई है। केंद्र की ओर से एक्साइज डयूटी में कमी करने के साथ ही कई प्रदेशों ने भी अपने वैट में कटौती की है। ऐसे में पेट्रोल व डीजल पर पांच से दस रुपए तक की राहत मिली है। वहीं, राजस्थान ने अपने वैट में कोई कमी नहीं की है। लिहाजा राजस्थान अब देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने वाला प्रदेश बन गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1606 तो क्या आयुक्त के आदेश नहीं मानते आबकारी अधिकारी!- शराब के ठेकों पर एमआरपी से ज्यादा वसूली को दे रहे शह, इनकी सरपरस्ती न होती तो पोस मशीन लग जाती और बिल भी मुहैया होते… जानिए विस्तृत समाचार…

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है। इसके तहत पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए के दाम कम किए हैं। साथ ही केंद्र ने राज्यों से भी अपने हिस्से का वैट कम कर लोगों को पेट्रोलियम की बढ़ी कीमतों से जनता को राहत देने की अपील की है। ऐसे में करीब 15 राज्य वैट कम करने की घोषणा कर चुके हैं। इनमें असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, अरुणाचलप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा व सिक्किम शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=1650 दीपावली सीजन में लोगों की जेब काटने की तैयारी- आबकारी महकमे की सरपरस्ती में ठेकेदारों की मौज, पर्यटकों से वसूल रहे मनमाने दाम… जानिए विस्तृत समाचार…

चेन्नई का पेट्रोल व दिल्ली का डीजल
देश में अब सबसे सस्ता पेट्रोल चेन्नई में है। वहीं, दिल्ली में सबसे सस्ता डीजल बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 101.40 रुपए प्रति लीटर व डीजल 91.43 रुपए है। दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर व डीजल 86.67 रुपए बिक रहा है।#Center reduced excise duty on petrol and diesel, 15 states also reduced their VAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button