
- सोनोग्राफी का पूरा सिस्टम मौजूद पर चिकित्सक ही नहीं है
- जिला अस्पताल में अर्से से बंद पड़ा है सोनोग्राफी विभाग
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल (sirohi district hospital) को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। उपचार से पहले जो जांचें करवानी होती है उसमें अहम चीज ही उपलब्ध नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि यह जांच यहां नहीं होती। होती है बल्कि यहां पूरा सिस्टम भी उपलब्ध है, लेकिन इस सिस्टम में कोई चिकित्सक शामिल नहीं है। जी हां, चिकित्सक के अभाव में जिला अस्पताल में सोनोग्राफी विभाग बंद पड़ा है। ऐसे में मरीजों को निजी लैब में जाकर यह जांच करवानी पड़ रही है। आमतौर पर सोनोग्राफी जांच महंगी होने से लोगों की जेब कट रही है।#sirohi government medical college
जनता को मयस्सर नहीं चिकित्सकीय सुविधाएं
चुनावी समर के बीच राजनीतिक दल अपनी-अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं, लेकिन जनता को चिकित्सकीय सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हो रही। विपक्षी नेताओं के लिए जिला अस्पताल हर बार बड़ा मुददा बनता रहा है, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।#rajasthan assembly election
अलग-अलग मामलों में दोनों को हटाया
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में सोनोग्राफी (sirohi hospital sonography) के लिए पूर्व में एक चिकित्सक नियुक्त थे, लेकिन युवती से छेड़छाड़ का मामला होने के बाद उन्हें हटा दिया गया। इसके बाद पीएमओ ने सोनोग्राफी विभाग चलायमान रखा, लेकिन आवारा कुत्तों के हमले में एक मासूम की मौत के मामले के बाद उनको भी हटना पड़ा। इसके बाद से ही यह विभाग खाली पड़ा है।#sirohi constituency
इसलिए निजी में जाने की मजबूरी
मरीज बताते हैं कि उपचार से पहले कई बार सोनोग्राफी जांच आवश्यक होती है। इसके लिए वे जिला अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन यह विभाग ही बंद है। ऐसे में निजी क्लीनिकों में जाना पड़ रहा है, जहां समय व धन बर्बाद हो रहा है। पेट, लीवर, किडनी या इसी तरह के कुछ अन्य मामलों में अक्सर बगैर सोनोग्राफी उपचार करना मुश्किल होता है। लिहाजा मरीजों को निजी की शरण में जाना ही पड़ता है।
https://rajasthandeep.com/?p=5204 … तो क्या सिरोही के लिए अलग से जारी करेंगे संकल्प पत्र- जिलाध्यक्ष ने राजस्थान संकल्प पत्र विमोचन पर की घोषणा इसलिए बंधी उम्मीद… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5188 … दिवाली तो बस बहाना है, इन्हें वोट की दरकार है- मंदिर-मठों में धोक और बाजार में रामा-श्यामा- जनता की फुसफुसाहट: हम तो यहीं हैं, नेताजी आप कहां थे… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5181 … चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा की महिला विंग हमलावर- मासूम से दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दे पर घेराव में नहीं एकजुटता – महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष की प्रेस वार्ता पर भाजपा जिलाध्यक्ष नजर नहीं आए … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5159 … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई … जानिए विस्तृत समाचार…