
- शराब का अवैध जखीरा जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सिरोही. जम्मू से गुजरात जा रहे एक ट्रक में अवैध रूप से भरी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर मावल के समीप कार्रवाई करते हुए शराब का जखीरा जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब अस्सी लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी के समीप बड़ी कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान सिरोही की ओर से आए ट्रक को रूकवाया गया। इसमें चावल के कट्टे भरे हुए थे। संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो कट्टों के नीचे पंजाब निर्मित शराब के 1005 कर्टन मिले। पुलिस ने ट्रक चालक बिंदी बहधुन (राजोरी-जम्मू) निवासी मोहम्मद सबीर पुत्र मोहम्मद याकूब को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शराब के कर्टन व ट्रक जब्त कर लिए।
माहभर में पुलिस की छठी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार गत माहभर में रीको थाना पुलिस ने इस तरह की यह छठी कार्रवाई की है। लिहाजा मान सकते है कि सिरोही से होते हुए गुजरात के लिए शराब की बड़ी मात्रा तस्करी हो रही है।



