आतिशबाजी के बीच इनका बर्थ डे बन जाता किसी का डेथ डे
- फोरलेन पर चली जानलेवा पार्टी को अनदेखा कर गई पुलिस
- ज्वलनशील पदार्थों से भरे टैंकर गुजरने वाले स्पॉट पर पार्टी
सिरोही. फोरलेन स्थित सारणेश्वर पुलिया के समीप मंगलवार रात बर्थ डे पार्टी मनाई गई। इस स्पॉट से ज्वलनशील पदार्थों से भरे टैंकर एक के बाद एक गुजरते रहे, लेकिन बर्थ डे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ा। इनकी बर्थडे पार्टी किसी के लिए डेथ डे भी बन सकती थी, लेकिन किसी को परवाह नहीं थी। हद तो तब हो गई जब पुलिस वाहन भी यहां से गुजरा। कुछ देर रूका और पार्टी में शामिल एक युवक से कुछ बात कर चले गए। पार्टी करीब पौन घंटे तक बदस्तूर चलती रही। बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर आतिशबाजी और लाइटिंग की गई।
इस स्पॉट पर पहले भी हो चुकी है पार्टी
कुछ माह पहले इसी स्पॉट पर कुछ युवकों ने बर्थ डे सेलेब्रेशन किया था। उस समय भी युवाओं ने अपने वाहनों पर खड़े रहकर आतिशबाजी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनकी पहचान की तथा इन पर कार्रवाई की। उस समय युवाओं ने ही मस्ती में वीडियो लिया था और सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
कार की डिक्की में सेलेब्रेशन की तैयारी
फोरलेन पर मंगलवार रात हुए इस घटनाक्रम के दौरान दो वाहन खड़े दिखे। वीडियो में स्पष्ट है कि एक कार की डिक्की में बर्थ डे सेलेब्रेशन का पूरा साजो सामान रखा हुआ है। मानों वे लोग पूरी तैयारी से आए थे। इस दौरान गन से आतिशबाजी की जाती रही। लाइटिंग के भी पूरे प्रबंध किए गए। पार्टी इसी वाहन के आसपास चलती रही। दूसरा वाहन कुछ आगे खड़ा रहा।
जिम्मेदारों की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल
अब सवाल यह कि कुछ माह पहले हुई पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन यहां तो पुलिस खुद आकर गई। इसके बाद भी न तो पार्टी रोकी गई और न किसी ने कार्रवाई की। इसे पार्टी करने वाले युवाओं का रसूख ही कहा जाएगा कि पुलिस भी इनको अनदेखा कर चली गई। हाईवे पर बढ़ रहे हादसों के बीच जहां राज्य सरकार ने सघन निरीक्षण व जांच के आदेश जारी किए हैं, वहीं सिरोही में इस तरह की पार्टी को अनदेखा कर जाना जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।



