राजस्थानcrime newsrajasthansirohiसिरोही

तस्करी तो अर्से से चल रही है पुलिस को आज ही नजर आई

  • मंडार थाना क्षेत्र में शराब भरे दो वाहन व तस्करों की धरपकड़
  • पुलिस नाकाबंदी तोड़ी और वाहन छोड़ फरार हो गए तस्कर

सिरोही. मंडार थाना क्षेत्र में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है, लेकिन इसे ऊंट के मुंह में जीरा ही कहा जाएगा। इस क्षेत्र में शराब तस्कर अर्से से सक्रिय है और पुलिस को आज ही नजर में आए हैं। वैसे इस कार्रवाई के दौरान भी तस्कर नाकाबंदी तोड़ फरार होने में कामयाब रहे। केवल दो तस्कर व तीन कारें ही पुलिस के हाथ लग पाए है। बताया जा रहा है कि मैथीपुरा क्षेत्र से शराब भरे वाहन गुजरात जा रहे थे।

खेतों में वाहन फंसे तो चालक भाग गए
पुलिस के अनुसार गुजरात सीमा से सटे मैथीपुरा में संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान तीन लग्जरी वाहन तेज गति में आते दिखे। पुलिस ने रूकवाने का इशारा किया पर वाहन चालक नाकाबंदी तोडक़र गुजरात की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर लग्जरी वाहन बेकाबू होकर खेतों की बाड़ में फंस गए। इस दौरान तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गए।

कारों में मिली शराब और दो तस्कर
पीछा कर रही पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया। वहीं, एक वाहन में सवार हो जनों को दबोच लिया गया। एस्कॉर्ट कर रही कार समेत कुल तीन वाहन जब्त किए गए। इनमें से दो वाहनों में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। कारों में कुल 146 कर्टन अंग्रेजी शराब व बीयर भरी मिली।

गुजरात के रहने वाले हैं तस्कर
पुलिस के अनुसार इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें झाबडिया (डीसा-गुजरात) निवासी महेशसिंह पुत्र सामतसिंह सोलंकी व कम्बोई (सिओरी-बनासकांठा गुजरात) निवासी निकूलसिंह पुत्र रमेशसिंह जाति सोलंकी शामिल है। अन्य तस्करों को लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान दीप ने पहले ही बताया था तस्करी का अड्डा
ज्ञातव्य है कि गत मई माह में राजस्थान दीप ने इस मामले की ओर ध्यान आकर्षित किया था। सिलसिलेवार प्रसारित किए समाचारों में बताया था कि मैथीपुरा क्षेत्र शराब तस्करों का अड्डा बन रहा है। यहां से बड़ी मात्रा में गुजरात के लिए शराब तस्करी हो रही है। इसके बावजूद न तो पुलिस ने ध्यान दिया और न ही आबकारी ने कार्रवाई की। पुलिस के हाथ लगे इन शराब भरे वाहनों ने भी यह साबित कर दिया कि मैथीपुरा क्षेत्र शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button