
- चाय की दुकान पर तोडफ़ोड़ व दुकानदार से मारपीट
- लोग एकत्र होने पर भागे आरोपी, पीछा किया तो बाइक छोड़ गए
आबूरोड (सिरोही). आकराभटटा क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर कुछ युवकों ने गांठ बांध ली तथा दुकानदार पर हमला बोल दिया। साथियों को लेकर युवकों ने दुकान में तोडफ़ोड़ की तथा दुकानदार से भी मारपीट की। वहीं, काउंटर से नकदी ले जाने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही कुछ युवक यहां चाय पीने आए थे। इस दौरान दुकानदार से कुछ कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर युवक अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आए तथा हमला कर दिया। दुकान में उत्पात मचाने के दौरान लोग एकत्र हुए तो आरोपी युवक भाग गए। लोगों ने पीछा किया तो युवक दो बाइक रास्ते में ही छोड़ गए।
बाइक्स पर आए दर्जनों आरोपी
जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक बाइक पर सवार होकर आए आदिवासी युवकों ने हमला किया। हाथों में तलवार, सरिए, लाठी, धारिए, चाकू से लैस होकर आकराभट्टा स्थित रेस्टोरेंट में धावा बोल दिया। दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की। दुकान मालिक रतन बंजारा के साथ भी मारपीट की। वहीं, दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रुपए लूट लिए।