crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

पुलिस देखकर भागा तस्कर, बाइक सवार को मारी टक्कर

छोड़ गया डोडा-पोस्त से भरी कार, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

पाली. नाडोल व रानी थाना क्षेत्र में में पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापस भाग रहे तस्कर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद डोडा-पोस्त भरा वाहन जंगल में छोड़ कर फरार हो गया। पीछा कर रहे पुलिस दल ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। कार से 83 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1560 ट्रैक्टर पर छात्र को चढ़ाया, कल्टी पर गिरने से गंभीर घायल- प्रशासन गांवों के संग शिविर की तैयारी के लिए लगाया था ट्रैक्टर, ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार नाडोल कस्बे में रानी थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान लाल रंग की कार आई, जिसका चालक पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगा। इस चक्कर में एक बाइक चालक को टक्कर मारते हुए भागा। बाद में कार को छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंदी की। इस दौरान बरसाती नाले में खड़ी झाडिय़ों के बीच छिपा मिला। पुलिस ने आरोपी कार चालक रामदेव नगर (भोजाकोर-लोहावट-जोधपुर) निवासी श्यामलाल जाणी बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। उधर, जब्त कार की पिछली सीट व डिग्गी में भरे हुए पांच कट्टों में 83 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।#pali. The smuggler ran away after seeing the police, hit the bike rider

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button