
- हॉकी इंडिया ने खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को किया सम्मानित
सिरोही. हॉकी इंडिया व हॉकी राजस्थान के तत्वावधान में हॉकी सिरोही की ओर से खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। यहां सेंट पॉल स्कूल हुए कार्यक्रम को लेकर खिलाडिय़ों में उल्लास बना रहा।
हॉकी सिरोही के सचिव रणजी स्मिथ व कोषाध्यक्ष अयूब खान पठान ने बताया कि समारोह में 50 खिलाडिय़ों व दस प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय पैरा अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी इंडियन टेबल टेनिस गोल्ड मेडलिस्ट मधुराम देवासी रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए। सफलता तभी मिलती है जब परिश्रम और अनुशासन से कार्य करते रहे। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा, आईआईटी निदेशक डॉ.सुनीता जैन, राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मांगीलाल काबरा, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, घनश्यामसिंह देवड़ा, जूडो रैफरी आरएस राजपूत, छोटेलाल चौरसिया आदि ने सिरोही में पहली बार हुए इस तरह के समारोह को लेकर आयोजन समिति को साधुवाद दिया। इस दौरान अध्यक्ष संजय अग्रवाल, डॉ.गायत्रीप्रसाद, शारीरिक शिक्षक व्याख्याता लखमारामआदि मौजूद रहे। मंच संचालन दिलीप शर्मा ने किया।
राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी सम्मानित
समारोह के दौरान राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इसमें कोच भारत धवल, लकमाराम मेघवाल, आरएस राजपूत, अर्जुनसिंह, प्रतापराम मेघवाल, मुकेशकुमार, शैतान स्वरूप, अमित खान, नंदा मीणा, भावना पटेल, रणजीत सिंह, राकेश कुमार, डॉ मधु शेखावत, हितेश प्रजापत, भैराराम, राकेश कुमार, चिराग एवं खिलाड़ी सानिया लोहार, सुरेशकुमार सैन, अंकितासिंह, रणजीतसिंह, जवानाराम, संजय राणा, अश्विनकुमार, मोहित, मनोहरसिंह, सूरजपालसिंह, राहुल पुरोहित, जावेद हुसैन, मुकेशकुमार चौधरी, कुणाल लालवानी, जयेश आदिवाल, गणेशकुमार, हुनरकुमार चौधरी, तानिया सैन, निहारिका, पृथ्वीराज, अरविंद मीणा, शैल सुनर्या, समीक्षा सोनी, महिषा कला, किशन यादव, उत्कर्षा चौरसिया, मिथलेश कुंवर, पूजाकुमारी, पंकजकुमार, पुरियाकुमारी, सुमितकुमार, खुशी प्रजापत, संजय चौहान, मोइनुद्दीन, मोहम्मद अनस, दिशा रावल, खुश्बू सोढ़ा को सम्मानित किया गया।



