
- शू स्टोर संचालक को झांसे में लेकर ठगा
- सस्ता सोना खरीदने के लालच में फंसा दुकानदार
पाली. फालना में सादड़ी के एक युवक को नकली सोना थमाकर ढाई लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने उससे खुदाई में निकला सोना बताते हुए जांच करवाई थी। तसल्ली होने पर उसने सोना खरीद लिया। बाद में जांच करवाई तो पूरा सोना नकली निकला। पीडि़त युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार सादड़ी निवासी नारायणलाल पुत्र कानाराम प्रजापत ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह देसूरी में शू स्टोर चलाता है। कुछ दिन पहले एक युवक दुकान पर जूते खरीदने आया। उसने सोना बेचने की बात कही। इस पर वह झांसे में आ गया तथा सोने की जांच करवाई। सोना सही मिलने पर उसने सौदा कर लिया, लेकिन बाद में यह नकली निकला। आरोपी युवक अब अपना मोबाइल बंद कर गायब हो चुका है।
https://rajasthandeep.com/?p=3272 … शराब ठेकेदार चला रहे गोदाम के नाम पर ब्रांच और अवैध दुकानें- पास-पास ही संचालित होते हैं ढाबे व शराब ठेके, गोचर में चल रही शराब की दुकान, जिला परिषद की बैठक में प्रमुखता से उठा मुद्दा… जानिए विस्तृत समाचार…
इस तरह झांसे में लिया
आरोपी युवक ने बताया था कि उसके पास सोना है जो खुदाई में मिला है। पैसों की सख्त आवश्यकता होने से इसे बेचना है। इस पर पीडि़त ने सोना दिखाने की बात कही। आरोपी ने जांच के लिए सोने में से एक टुकड़ा तोड़कर दिया। जांच में यह सही निकला।
इस तरह बुलाकर ठग लिया
इसके बाद पीडि़त ने लालच में युवक से मोबाइल पर सम्पर्क बनाए रखा। चार-पांच दिन तक बात चलती रही। इसके बाद 23 मई को उसने पीडि़त को फालना में सांडेराव रोड स्थित एक दुकान के पास बुलाया। कहा कि पैसे लेकर यहां आओ और सोना ले जाओ। इसके बाद वह फालना पहुंचा तथा आरोपी युवक को ढाई लाख रुपए देकर सोना ले लिया। जांच में यह सोना नकली निकला। इसके बाद आरोपी युवक के मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला।#pali/falna.Fake gold given by showing real, cheating of 2.5 lakhs