नाले में धंस गई 875 लाख की सड़क

- पूरी गारंटी में चलनी थी, वह सड़क अभी से दगा दे गई
- दो माह पहले पूरा हुआ है चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण कार्य
सिरोही. सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण दो माह पहले ही पूरा हुआ है। सोलह किमी की इस सडक के चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण पर 875 लाख रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन निर्माण के साथ ही सड़क धंस चुकी है। जुबलीगंज से हरजी तक सीमा से कुछ पहले का नाला धंस चुका है। ऐसे में नाले की सड़क का एक हिस्सा नाकारा साबित हो रहा है। अब भले ही इसकी मरम्मत कर लीपापोती कर दी जाएगी, लेकिन जो सड़क पूरी गारंटी अवधि में चलनी थी वह अभी से दगा दे गई।
सोच सकते है गुणवत्ता की परख
हाल ही में इस सड़क की निर्माण किया गया है। कार्य समाप्ति की तिथि अगस्त माह ही है। कार्य के लिए 875.10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। कार्य समाप्ति के दूसरे ही माह में सड़क जवाब दे गई। ऐसे में सोच सकते है इसकी गुणवत्ता क्या रखी होगी।
कुल 1810 लाख की थी स्वीकृति
शिवगंज तहसील के कैलाशनगर से हरजी तक लगभग सोलह किमी की इस सड़क के लिए 1810 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। कार्य आदेश 875 लाख रुपए का दिया गया। गत वर्ष अक्टूबर माह में इसका कार्य शुरू किया गया। कार्य अवधि दस महीने में अगस्त, 2022 को पूरी हो गई।#Sixteen km road from Kailashnagar to Harji of Shivganj tehsil
मेरी जानकारी में नहीं है…
इस सड़क के सम्बंध में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है इसके लिए आप सहायक अभियंता से बात कीजिए।
– अजीत जैन, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, सिरोही