अपराध की राह पर नन्हे कदम: मोबाइल के चक्कर में जिंदगी छीन ली

- आबूरोड में ओटसिंह हत्या मामले में शामिल थे दो नाबालिग
- हत्या के आरोप में पहले ही गिरफ्त में आ चुके हैं तीन युवक
सिरोही. अपराध की दुनिया में नन्हे कदम भी आगे बढ़ रहे हैं। संगीन अपराधों में किशोरवय के बच्चे शामिल होना चिंता का विषय ही है। आबूरोड शहर में दीपावली की शाम को ओटसिंह हत्या मामले में भी पुलिस ने दो किशोरों को निरुद्ध किया है। इनको बाल सुधार गृह में भेजा गया है। हत्या के मामले में पुलिस तीन युवकों को पहले ही गिरफ्तार चुकी है। प्रारंभिक पूछताछ में यही सामने आया है कि मोबाइल छीनने के चक्कर में हत्या कर दी गई। कैलाशनगर के समीप तलेटा निवासी मृतक आबूरोड में दुकान पर काम करता था।
पूछताछ के बाद मामले का हुआ खुलासा
पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद इस मामले में दो किशोर भी शरीक होना सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों किशोरों को संरक्षण में ले लिया। पुलिस के अनुसार अनुसंधान के बाद इन दोनों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।
चाकू से हमला कर मोबाइल छीन ले गए
पुलिस के अनुसार आबकारी मोहल्ला निवासी किशोरसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि तलेटा निवासी ओटसिंह (60) पुत्र कानसिंह राजपूत उनकी दुकान पर काम करता था। 31 अक्टूबर की शाम को ओटसिंह रेलवे स्टेशन से चाय पीकर तारंदर गली से आ रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर उनका मोबाइल छीन ले गए। अस्पताल ले जाने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया।
संदेह के आधार पर तलाश की तो पकड़ में आए
वारदात के बाद पुलिस ने मौका-मुआयना किया। तकनीकी आधार पर जांच शुरू की गई। साथ ही पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया। तारंदर में एकांत जगह होने एवं सीसी टीवी कैमरा नहीं होने से यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया। खोजबीन करने पर संदेह के आधार पर आरोपियों को नामजद किया गया। इसके बाद इनके घरों पर तलाश की गई तो वे नदारद मिले। संदेह गहरा जाने पर इनकी सरगर्मी से तलाश की गई। इसके बाद तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में मामले का खुलासा होने पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया।
विरोध करने पर चाकू घोंप दिया
पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप में क्यारिया-दोलतवा फली निवासी राजाराम उर्फ राजू पुत्र नोनाराम गरासिया, सियावा-जलोयाफली निवासी लक्ष्मा उर्फ श्रवण पुत्र हराराम गरासिया व बोदीयागढ़-सुरपगला निवासी मीठाराम पुत्र कानाराम गरासिया को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि मोबाइल लूट के लिए छीना झपटी होने पर चाकू-छुरी से हमला कर दिया।
https://tinyurl.com/bdetbhfk … आबकारी में 80 लाख के पुराने मामलों का निपटारा- छूट देकर वसूली लाखों की बकाया राशि … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/d8Bk1 … शराब तो शराब, अब गांजा भी जा रहा गुजरात- मंडार माटासन मार्ग पर बड़ी मात्रा में मिला गांजा, तस्करी में पालनपुर का युवक गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…