सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

शराब ठेकेदार चला रहे गोदाम के नाम पर ब्रांच और अवैध दुकानें

  • जिला परिषद की सामान्य बैठक में सदस्यों ने उठाया मुद्दा
    सिरोही. जिला परिषद की सामान्य बैठक में जिलेभर की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान शराब की अवैध दुकानें एवं गोदाम के नाम पर ब्रांच चलाए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। कई सदस्यों ने शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=3269 … खाने की तलाश में निकला तेंदुआ घर में घुसा, लोगों को काटा- लाठियों से काबू करने की कोशिश में तेंदुआ भी घायल, पकडऩे के प्रयास नाकाम, राजसमंद से बुलाई टीम… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी इस तरह के मामलों में गंभीरता से जांच कर अवगत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण के हरसंभव प्रयास किए जाएं। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्रों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर समुचित कार्रवाई की जाएगी। विधायक समाराम गरासिया ने किंवरली में 11 केवी लाइन से हादसे का शिकार हुए छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।#Branch and illegal shops in the name of warehouse running liquor contractor

https://rajasthandeep.com/?p=3178 … कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार- आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए… अधिकारियों को जारी करेंगे नोटिस … जानिए विस्तृत समाचार… 

जिला प्रमुख ने जांच के निर्देश दिए
बैठक में जिला प्रमुख ने कहा कि सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर जांच होनी चाहिए। शराब की अवैध दुकानें व गोदाम के नाम पर ब्रांच चलाना सही नहीं है। निर्धारित दर की सूची दुकानों पर चस्पा होने की भी शिकायत है। इन मुद्दों पर जांच कर अवगत कराने को कहा। साथ ही सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्या के तहत कहा कि ग्राम पंचायत निर्धारित समय पर खुले ऐसी व्यवस्था करें। जावाल पट्टा प्रकरण में एसीबी या अन्य संस्थान से निष्पक्ष जांच कराने की बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=3265 … कोयले की दलाली में रिश्वत ले रहा फॉरेस्ट रेंजर गिरफ्तार- दो वनरक्षक भी धरे गए, टोल पर रूकवाई गाड़ी से ली 50 हजार की रिश्वत, तीन गाडिय़ां पास करने की एवज में तय की 30 हजार मंथली… जानिए विस्तृत समाचार… 

इन प्रस्तावों का किया अनुमोदन
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद वार्षिक कार्य योजना के प्रस्तावों का अनुमोदन करवाया। वहीं, अनादरा की दो स्कूल एवं आयुर्वेद भवन धुब्राणा के लिए निशुल्क भूमि आवंटन पत्रावली का अनुमोदन किया गया। जीरावल जैन तीर्थ को 1.5 किमी परिधि में मांस, मदिरा का सार्वजनिक उपयोग एवं ब्रिकी को प्रतिबिंधित क्षेत्र घोषित किया गया। इस पर सदस्य दलीपसिंह ने सिरोही सारणेश्वर महादेव मंदिर को भी मांस, मदिरा का सार्वजनिक उपयोग एवं ब्रिकी को प्रतिबिंधित क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव रखा। जिला प्रमुख की ओर से समुचित कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए। इस दौरान उप जिला प्रमुख मनीषा मीणा, रेवदर प्रधान राधिका देवी, सदस्य पदमा, मधु, हरीश चौधरी, सीमाकुमारी, जोशना, रतनकुंवर समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3255 … तपन के बीच ठंडक दे सकती है राहत की बौछारें- भीषण गर्मी झेल रहे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, दो दिन हल्की राहत के बाद गर्मी बरकरार रहने का अंदेशा… जानिए विस्तृत समाचार… 

पास-पास ही संचालित होते हैं ढाबे व शराब ठेके

  • बैठक में सदस्य दलीपसिंह ने हाईवे पर ढाबा व शराब की दुकानें पास-पास होने, निर्धारित समय बाद भी शराब बेचने की समस्या रखी। साथ ही ग्राम ओड़ा में आबादी के लिए आवंटित भूमि, ओड़ा में पशु चिकित्सालय भवन निर्माण की मांग रखी। जावाल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=3227… पहले हादसे में बचे, बाहर बैठे तो कंटेनर कुचल गया- हादसे में चार की मौत, गुजरात से भ्रमण कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार … जानिए विस्तृत समाचार… 

पीएम आवास योजना में जांच की मांग

  • सदस्य किरण राजपुरोहित व मोतीलाल ने नांदिया में पेयजल स्रोत तक विद्युत लाइन कनेक्शन की बात कही। अजारी, जनापुरा, रामपुरा, नांदिया में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत जांच करवाए जाने की बात रखी। पेयजल के अवैध कनेक्शन, पेयजल कन्टीजेंसी प्लान, सरूपगंज में चिकित्सालय सुदृढ़ीकरण, डोलीफली में विद्युत कनेक्शन, अजारी में विकास पथ सड़क निर्माण, उंदरा में फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण को लेकर जांच की मांग रखी।
  • सदस्य कन्हैयालाल ने ग्राम मोरथला व तरतोली मे बोरिंग के सूख जाने, विद्यालयों में एमएमसी गठन, उचित मूल्य की दुकान नेशनल हाईवे पर होने से समस्या रहने की बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=3214 … तो क्या इतनी बड़े कार्य में केवल तेरह ही मजदूर है!- मजदूर दिवस पर कार्यक्रम कहे या कार्यक्रम की औपचारिकता यह आप खुद ही समझ सकते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

गोचर में चल रही शराब की दुकान

  • सिरोही प्रधान हंसमुखकुमार ने शराब की दुकानों पर दर निर्धारण की सूची चस्पा करने की मांग रखी। सदस्य अर्जुनराम व मोतीलाल ने ग्राम सोनानी में स्कूल के आगे 11 केवी के पोल को हटाने व वासन में रतनपुरा के खेड़ा परिसर, गोचर भूमि में शराब की दुकान संचालित होने की बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=3218 … शराब के शौकीन चोर, ठेकों से चुराते नकदी व माल- पाली व जालोर में कई दुकानों को बनाया निशाना, पुलिस ने पकड़ी गैंग, एक आरोपी अब भी गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

… तो किसानों को फायदा कैसे मिलेगा

  • सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि सरकारी की ओर से तारबंदी की घोषणा कर रखी है, लेकिन पोर्टल बंद है। इस कारण किसानों को फायदा नहीं मिल रहा। इस सम्बंध में राज्य सरकार को लिखे जाने की मांग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button