सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

अस्पताल में गंदगी देख गुस्साए कलक्टर, लगाई फटकार

  • वार्डों से लेकर परिसर तक दिखा सफाई का अभाव
  • सफाई के पुख्ता प्रबंध रखे जाने के दिए निर्देश

सिरोही. जिला कलक्टर (DM_SIROHI) डॉ.भंवरलाल (DR.BHANWARLAL) ने अस्पताल में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। वे पल्स पोलियो अभियान के आगाज कार्यक्रम के लिए राजकीय जिला अस्पताल (SIROHI_HOSPITAL) पहुंचे थे। कार्यक्रम के तत्काल बाद ही परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया तो सफाई का अभाव दिखा। इस पर जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि साफ-सफाई के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने नियमित रूप से सफाई करवाए जाने एवं कचरे का समुचित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ.ललितकुमार, डॉ. वीरेंद्र महात्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।#Seeing the filth in the hospital, the collector got angry-reprimanded

https://rajasthandeep.com/?p=3830 … मेडिकल लीव पर मंत्री ने माना संदेह, बैठाया मेडिकल बोर्ड- मंत्री की रिसीविंग और मीटिंग से नदारद रहे सीबीईओ- दौरे के दिन ही तबीयत नासाज, रिपोर्ट के आधार पर एक्शन … जानिए विस्तृत समाचार…

निर्माण में गुणवत्ता रखने के निर्देश
जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन विंग का भी जायजा लिया। नए भवनों के निर्माण एवं प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=3817 …  रात को गली-मोहल्लों में पार्क वाहन क्षतिग्रस्त कर रहे बदमाश –सिरोही के कई इलाकों में सक्रिय है यह गैंग, सीट को ब्लैड से कट मारने, कलच वायर को नुकसान पहुंचाने, हैड व बैक लाइट को खोल लटकाने सरीखी कई घटनाएं, आखिर कौन और क्यों कर रहा है यह सब … जानिए विस्तृत समाचार… 

सफाई के निर्देश जारी किए
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान (pulse polio campaign sirohi) का आगाज किया। जिला अस्पताल की एमसीएच विंग (MCH_SIROHI) में नवजात को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलाई। इसके बाद परिसर के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर एवं वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को साफ.-सफाई के सख्त निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button