rajasthansarneswar mahadevsirohiराजस्थान
video:सारणेश्वर महादेव की प्रभात आरती में उमड़ रहे श्रद्धालु

- सावन मास में आराधना कर रहे शिव साधक
सिरोही. सावन मास में सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव के दर्शन को कतारें सी लग रही है। श्रद्धालु भोर से ही शिव दर्शन के लिए आ रहे हैं। शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप और हर-हर महादेव के स्वर से शिवालय गुंजायमान हो रहा है। प्रभातकालीन में सम्मिलित होने का श्रद्धालु लाभ रहे हैं। सावना मास को देखते हुए शिव साधक आराधना व विशेष अनुष्ठानों में जुटे हुए हैं।