rajasthanजयपुरराजस्थान

पटाखों पर लगी रोक हटी, चला पाएंगे ग्रीन पटाखे

एनसीआर में पटाखे चलाने व बेचने पर रहेगा प्रतिबंध, अब गृह विभाग ने जारी की नई गाइड लाइन

जयपुर. प्रदेश में पटाखा व आतिशबाजी पर लगी रोक कुछ सीमा तक हटाई गई है। राज्य सरकार ने कुछ खास क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगह ग्रीन पटाखे व ग्रीन आतिशबाजी चलाने की छूट जारी की है। आतिशबाजी पर रोक के बाद पटाखा व्यवसायी विरोध में उतर आए थे। इसके बाद सरकार ने पटाखों पर लगी रोक को कुछ सीमा तक हटाने का फैसला किया है।
अब एनसीआर में शामिल अलवर, भरतपुर के क्षेत्र को छोड़ प्रदेशभर में ग्रीन पटाखे व ग्रीन आतिशबाजी बेचने एवं चलाने की अनुमति दी गई है। गृह विभाग ने इस सम्बंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत ग्रीन आतिशबाजी के लिए भी टाइम स्लॉट तय किया है। दिवाली, गुरुपर्व और अन्य त्योहारों पर रात 8 से 10 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति होगी। छठ पर्व पर सुबह 6 से 8 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति होगी। वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर पर रात 11.55 से 12.30 बजे तक ग्रीन आतिशबाजी की जा सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=1468 खड़े ट्रोलर से टकराई रोडवेज बस, एक यात्री की मौत- ब्यावर से आबूरोड जा रही थी बस, यात्रियों का आरोप नशे में था बस चालक … जानिए विस्तृत समाचार…

एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर, वहां छूट नहीं
गृह विभाग की गाइडलाइन के तहत जिन शहरों में प्रदूषण बहुत ज्यादा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर है वहां ग्रीन पटाखों, ग्रीन आतिशबाजी चलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट से पता कर सकते हैं। उस डेटा के आधार पर ही ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में पटाखों पर रोक लगाने या हटाने का फैसला होगा।

https://rajasthandeep.com/?p=1452 सिरोही में रात दस बजे तक ही खुला रहेगा बाजार, फिर सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू- धार्मिक कार्यक्रमों में वैक्सीन लगा चुके दो सौ लोग अनुमत, धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू… जानिए विस्तृत समाचार…

विरोध हुआ तो बदला फैसला
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने 30 सितंबर को ही 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पटाखों व आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था। पटाखों पर लगातार दूसरे साल प्रतिबंध लगाने का प्रदेश भर में विरोध हो रहा था। पटाखा कारोबारियों ने प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन दिए। व्यापारियों के विरोध को देखते हुए सरकार ने 15 दिन बाद फैसला बदला और ग्रीन पटाखे व ग्रीन आतिशबाजी चलाने एवं बेचने की अनुमति दी है।#There will be a ban on selling and selling firecrackers in NCR, now the Home Department has issued a new guide line

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button