युवाओं को जोडऩे के लिए भाजपा ने रखा 5 हजार बैठकों का टारगेट

- भाजयुमो की प्रदेश प्रभारी ने युवाओं से की मुलाकात
- कहा युवाओं को बताए देश में आए नए बदलाव
सिरोही. भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी नेहा जोशी ने यहां जिला पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान देश में आ रहे नए बदलावों को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने नव मतदाता संपर्क अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। साथ ही युवाओं को पार्टी से जोडऩे के लिए होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा समझाई।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भाजपा हर मोर्चे पर कमर कस चुकी है। इस कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए भाजपा जनवरी में नया मतदाता संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। पदाधिकारियों से आह्वान किया कि इसे लेकर अभी से कमर कस लेनी चाहिए।
शुरू होंगे नवमतदाता आउटरीच कैंप
प्रदेश प्रभारी ने मोर्चा कार्यकर्ताओं को बताया कि पार्टी ने देशभर में लगभग 5000 सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है। युवा मोर्चा जल्द ही बड़े स्तर पर नव मतदाता आउटरीच अभियान शुरू करने जा रही है। इसमें कॉलेज कैंपस, कोचिंग सेंटर, खेल मैदान आदि जगहों पर मोर्चा की टीम जाकर 2014 के बाद से देश में हुए बदलावों पर जानकारी देगी।
मिस्डकॉल देकर कराएंगे रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा की युवा मोर्चा की ओर से नव मतदाताओं को जोडऩे के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। मिस्डकॉल के जरिए उनका नव मतदाता सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। देशभर के नव मतदाताओं को पार्टी से जोडऩे के लिए मोबाइल नंबर जारी किए जा रहे हैं, जिससे मिस्डकॉल करके नव मतदाता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
लोकसभा चुनाव में मजबूती से कार्य करेंगे
इस दौरान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने कहा कि नवमतदाता अभियान को जिलेभर में युवाओं को जोडऩा है। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री 50 लाख नवमतदाताओं को एक साथ संवाद करेंगे। इसे लेकर सिरोही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भी युवाओं को सामूहिक कार्यक्रम देखने की रूपरेखा तय की गई। युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनिल प्रजापत ने बताया कि आगामी दिनों में मोर्चा मजबूती के साथ उभर कर सामने आएगा। इस बार के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कार्य किया है उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी सिरोही जिले में मजबूती से कार्य किया जाएगा।
कर्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बैठक में मोर्चा नगर अध्यक्ष मयंक मालवीय, महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नेहल गोयल एवं पूजा सिंह भायल टीम की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, जिला मंत्री विक्रमसिंह, खीमाराम देवासी, गणपतसिंह, राजेंद्र गर्ग, प्रवीण राजपुरोहित, राहुल गुप्ता, जसमीतसिंह, भावेश खत्री, प्रकाश मेघवाल, सुरेश सुथार, धीरज प्रजापत, पीराराम देवासी, प्रहलाद मेघवाल, जबरसिंह चौहान, भंवर माली, महेंद्र माली, प्रमोद प्रजापत, दिशा सोलंकी, पिंकी राजपुरोहित, जयश्री रावल, ज्योतिका, शिवानी, योगिता, अरुणा समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5218 … कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में मचा हंगामा, वाहन के बैनर भी फाड़े- लगे मोदी-मोदी के नारे तो प्रत्याशी ने गुंडा तक कह दिया- कुछ माह में तीन सभाएं, जिसमें भी दो में हंगामा … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5214 … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5266 … सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी ने आखिर किसे कहा ‘मेरे दाता, आप ही विधायक और आप ही मंत्री, मैं आपका दास’ … जानिए विस्तृत समाचार…