
- बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग
- हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
सिरोही. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सिरोही में भी रोष है। सर्व हिंदू समाज की ओर से निकाली आक्रोश रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा। संतों के नेतृत्व में शुक्रवार को निकाली गई इस आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए तथा विरोध जताया। लोगों ने स्वैच्छिक रूप से प्रतिष्ठान बंद रखते हुए रैली में भाग लिया।
सरकार से हस्तक्षेप की मांग उठाई
शहर के रामझरोखा मंदिर मैदान से शुरू हुई हिन्दू आक्रोश रैली सरजावाव दरवाजे से सदर बाजार होते हुए नीलवणी चौक, छीपा ओली, आयुर्वेदिक अस्पताल होते हुए कलक्ट्री पहुंची। आक्रोश रैली के जरिए भारत सरकार से हस्तक्षेप कर समाधान निकाले जाने की मांग उठाई गई।
प्रतिष्ठान बंद रख विरोध जताया
रैली को लेकर दोपहर बाद व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान लोग नारे लिखी तख्तियां लेकर चले। संत समाज के राजूगिरी, रूपगिरी, शंकरगिरी, महेशदास, तीर्थगिरी महाराज, पागल बाबा, रमेश सिंघी, शिवलाल आर्य, शंकरलाल, पुखराजभाई, भगवतीलाल ओझा, पुष्कर देवल, रंजन प्रजापत समेत प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
संतों ने दिया एकजुटता से रहने का संदेश
आक्रोश रैली के आरंभ पर संतों ने अत्याचार के विरुद्ध जन जागरण का आह्वान किया। रामझरोखा मैदान में आयोजित सभा के दौरान संत राजूगिरी ने कहा कि हिंदूओं को जातियों में बंटने के बजाय एकजुट रहना चाहिए। बांग्लादेश की घटना से समझना होगा कि अपनी रक्षा स्वयं करनी होगी। रूपगिरी महाराज ने कहा कि विश्व में कहीं भी हिंदू पर अत्याचार होता है तो उसके विरोध में हिंदुओं को एक साथ खड़ा रहना होगा।

समाजकंटकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
सर्व हिन्दू समाज की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद छात्र आंदोलनों की आड़ में हिंदू समाज के विरुद्ध षड्यंत्र किया जा रहा है। बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों की हत्या, लूटपाट, बलात्कार, आस्था स्थलों में तोडफ़ोड़ की जा रही है। वहां की सेना, पुलिस आदि मूकदर्शक बने हुए हैं। बांग्लादेश का हिंदू समाज विषम परिस्थितियों में जी रहा है। इस तरह की घटनाएं भारत में हिंदू समाज को उद्वेलित करती है। इन सब परिस्थितियों में बांग्लादेश की सेना एवं नवीन पदस्थ अंतरिम सरकार पर हिंदू समाज को भरोसा नहीं है कि वह हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई कठोर कदम उठाएंगे। ऐसे में भारत सरकार को बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए जो भी कठोर कदम उठाना हो वह इस सरकार को उठाना चाहिए। साथ ही भारत सरकार से देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने, हिंदू समाज के उत्सवों, शोभायात्राओं पर होने वाली हमलों जैसी घटनाओं पर रोक लगाए जाने एवं इस तरह के समाजकंटकों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की दरकार है। गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करने वाले राजनीतिक नेताओं की भत्र्सना करते हुए चेतावनी दी गई है कि किसी अन्य देश के लोकतांत्रिक अस्थिरता को भारत के हालात से तुलना करने वाले मामलों को लेकर हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा।
https://shorturl.at/nLtHu … मॉनिटरिंग में कमजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सडक़ें! – चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया- मौके पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/wiG5f … विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा-हमें कमजोर न समझें, इतिहास व भूगोल बदलने का साहस रखते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/eWCIN … श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ने खोले रोजगार के अवसर-जल्द साकार होंगी सम्पूर्ण रामायण, नजर आएंगे रामायणकालीन पेड़ भी … जानिए विस्तृत समाचार…
आक्रोश रैली में उमड़ा जन सैलाब- वीडियो के लिए इस लिंक को क्लिक करें… https://youtu.be/2HhJURobatM?si=engE30iw07Fe-dah