
- खाद्य आपूर्ति मंत्री की पत्रकारों से बातचीत
सिरोही. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमीत गोदारा (sumit godara) ने यहां जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। साथ ही योजनाओं के प्रचार को लेकर जानकारी दी।
उधर, जिले में अवैध रूप से चल रहे बायोडीजल पम्पों पर कार्रवाई को लेकर जब सवाल पूछे गए तो मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था। संभवतया वे इससे अनभिज्ञ ही नजर आए। बायोडीजल मामले में पत्रकारों के सवालों पर जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने स्थिति संभाली। बताया कि जिन पम्पों पर कार्रवाई की थी उनमें से तीन जने कोर्ट से स्टे लेकर आ गए हैं। जिला रसद अधिकारी को सुझाव दिया कि कोर्ट में विभाग की ओर से पैरवी करनी चाहिए, ताकि जो गैर कानूनी रूप से चल रहा है उन पर कार्रवाई हो सके। साथ ही जो पम्प बंद है उनकी भी जांच की जाए, ताकि सही स्थिति का पता चल सके।
लिस्ट को हाथ के इशारे से रोका
इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी (MP lumbaram choudhary) ने भी बायोडीजल पम्प को लेकर एक लिस्ट ऊपर उठाई, लेकिन जिला कलक्टर ने स्थिति भांपते हुए हाथ का इशारा करते हुए कहा कि सर, जो बता रहे हैं वह दूसरे हैं यह तो मैं ले लूंगी इनसे। तब सांसद ने लिस्ट वापस नीचे रख दी।
सांसद बोले, जालोर में भी ऐसा ही है
बातचीत के दौरान आपूर्ति मंत्री ने जब कहा कि बायोडीजल के मामले में सिरोही हब बन रहा है। तब पास ही बैठे सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मुस्कुराते हुए दबे शब्दों में मंत्री को बताया कि जालोर में भी ऐसा ही है। वहां मौजूद जिला महामंत्री गणपतसिंह राठौड़ भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी दबे शब्दों में मंत्री को बताया कि जबसे किरोडीलाल मीणा (kirodilal meena) ने यहां रेड की है तब से यह मामला हाईलाइट हुआ है।



