crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

असली के नाम पर नकली उत्पाद बेचने वाली दो दुकानों पर कार्रवाई

  • दोनों दुकानों से इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जालोर. नामी कंपनी के उत्पादों के नाम पर नकली माल बेचने वाले दो दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। शहर में संचालित इन दुकानों पर नकली उत्पाद बेचे जाने को लेकर कंपनी प्रतिनिधि ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में दोनों दुकानों से इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बरामद किए गए तथा दो जनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1878 सब्जी के सनम ने भर लिया पेट्रोल, कम दामों में बेचने निकले तो धरे गए, पिकअप में भीनमाल जा रहा पेट्रोल बरामद, पालड़ी एम से जावाल होते हुए परिवहन… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार शहर में असली उत्पाद के नाम पर नकली माल बेचने वालों की सूचना पर धरपकड़ की गई। मामले में कंपनी प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने इस सम्बंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि जालोर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम व घरेलू उपकरण नकली बेचे जा रहे हैं। बागोड़ा रोड पर संचालित आशा इलेक्ट्रॉनिक्स व विनोद इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक उनकी कंपनी के नाम के नकली गीजर व मिक्सर तथा नकली सिलिंग फैन आदि उपकरण बेच रहे हैं। इस पर पुलिस ने इन दोनों दुकानों पर धरपकड़ की। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आशा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक मूडी निवासी हनुमानसिंह पुत्र सूरजमल राजपुरोहित व विनोद इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक कांकरिया पोल निवासी प्रकाश मोदी उर्फ राजू पुत्र पारसमल मोदी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दुकानों से असली के नाम पर बेचा जा रहा नकली माल बरामद किया।#Action on two shops selling fake products in the name of real in jalore

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button