
- पहले डाल रखा था मलबा और अब रख दी निर्माण सामग्री
- नगर परिषद में आयुक्त का पद भी कई महीनों से चल रहा रिक्त
सिरोही. शहर के कृष्णापुरी इलाके में मुख्य मार्ग पर निर्माण सामग्री डालने से आवागमन बाधित हो रहा है। पैलेस रोड से कृष्णापुरी क्षेत्र में प्रवेश करते ही एक जगह भवन निर्माण किया जा रहा है। पहले कुछ समय तक खुदाई से निकला मलबा सडक़ के बीच तक पड़ा रहा। अब निर्माण सामग्री बाधा बन रही है।
वैसे यह तो एक उदाहरण भर है। शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य इसी तरह नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे। नगर परिषद में आयुक्त का पद कई महीनों से रिक्त ही है। माउंट आबू में कार्यरत आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार दे रखा है। ऐसे में न तो शहरवासियों के कार्य हो रहे हैं और न राहत मिल रही है।
भारी समस्या झेल रहे शहरवासी
शहर के कृष्णापुरी, बक्शावा, अमरनगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सारणेश्वरधाम समेत कई इलाके इस मार्ग से जुड़े हुए हैं। आवागमन का यह मुख्य मार्ग होने से वाहन चालकों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है।
सडक़ के दोनों साइड डाल दी सामग्री
आसपास के बाशिंदों ने बताया कि सडक़ के दोनों ओर निर्माण सामग्री डाली हुई है। एक ओर बजरी व कंक्रीट है तो दूसरी ओर सीमेंट के कट्टे रख दिए गए। ऐसे में आमने-सामने से वाहनों को पार होने के लिए एक साइड में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है।

फिर भी नकेल कसने में नाकामयाब है
ऐसा भी नहीं है कि शहर में इस तरह का एक ही मामला हो। निर्माण कार्य स्थलों पर लगभग सभी जगह ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। नगर परिषद के कार्मिक इनकी नकेल कसने में क्यों नाकामयाब है यह तो पता नहीं पर मुख्य मार्गों पर हुए इन अतिक्रमणों से आवागमन करने वाले लोग भारी समस्या में हैं।