ACBcrime newsrajasthanउदयपुरराजसमंदराजस्थान

खनन का खेल: लालच में आया लालस गिरफ्तार

  • गिट्टी क्रेशर प्लांट सुचारू करने की एवज में मांगे एक लाख

उदयपुर/राजसमंद. खनन विभाग में रिश्वत लेकर काम करने का खेल जगजाहिर है। इसी तरह का एक मामला एक बार फिर बाहर आया है। इस बार खनन के लिए एक लाख रुपए लेने के लालच में ‘लालसÓ धरा गया। मामला राजसमंद जिले का है। गिटटी क्रेशर को सुचारू रूप से चलाए देने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे सहायक खनिज अभियंता को एसीबी टीम ने दबोच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3422 … पहाड़ी रास्ते पर पर्यटकों से भरी बस पलटी, 20 घायल- दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, यहां पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

सत्यापन के बाद ट्रेप कार्रवाई
एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सहायक खनिज अभियंता (सर्तकता) राजेंद्र लालस को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी आईजी बीएल सोनी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली थी। इसके बाद सत्यापन कराया गया। मामले की पुष्टि होने के बाद ट्रेप कार्रवाई की गई। सहायक खनिज अभियंता गिट्टी क्रेशर प्लांट को सुचारू करने एवं निरीक्षण के लिए एक लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=3419 … स्पा की आड़ में अनैतिक कारोबार, चार युवतियां गिरफ्तार- पुलिस हैडक्वार्टर के नजदीक चल रहा था देह व्यापार, शिकायत मिलने पर बोगस ग्राहक भेज छापा मारा… जानिए विस्तृत समाचार… 

पचास हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्रप्रसाद गोयल व एसपी राजीव पचार के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद इकाई ने कार्रवाई की। एएसपी अनूपसिंह के नेतृत्व में सत्यापन के बाद खनिज विभाग के अधिकारी राजेंद्र लालस को पचास हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3434 … अनाज के बीच छुपाए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन जब्त- औषधि विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ी खेप जब्त, संस्थान मालिक पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार… 

खंगाली जा सकती है सिरोही में बैक हिस्ट्री
अधिकारी बताते हैं कि आरोपी के घर की भी तलाशी ली गई। इसमें एक लाख 35 हजार रुपए मिले। इस राशि को बरामद कर लिया गया। उधर, बताया जा रहा है कि यह अधिकारी कुछ समय पहले सिरोही में भी कार्यरत रहा है। ऐसे में बैक हिस्ट्री को भी खंगाला जा सकता है। इसके कार्यकाल में यहां हुए कार्यों को लेकर भी तफ्तीश की जा सकती है।#rajasamand.Assistant Mineral Engineer (Vigilance) Rajendra Lalas arrested for taking bribe

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button