
- समस्याओं से दो-चार हो रहे उद्यमी, औद्योगिक क्षेत्र में व्यवस्थाएं बहाल करने की मांग
सिरोही. शहर से सटे औद्योगिक क्षेत्र में समस्याओं को देखते हुए उद्योग विकसित नहीं हो रहे हैं। उद्यमी पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं। सफाई के अभाव में रीको एरिया गंदगी से अटा पड़ा है। ऐसे में नए उद्योग पनपाने के लिए उद्यमियों को माहौल तक नहीं मिल रहा। सारणेश्वर उद्योग संघ की ओर से इस सम्बंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। साथ ही समस्याओं के समाधान की मांग रखी।
पदाधिकारियों ने बताया कि रीको क्षेत्र में साफ सफाई नहीं होने से नालियों में मिट्टी व कचरा भरा पड़ा है। इससे बरसात में पानी पूरे एरिया में सड़कों पर बहता है। रीको एरिया में जगह-जगह कंटीली झाडिय़ां है, जिससे जहरीले जंतुओं का डर बना रहता है। सड़क भी कई जगहों से क्षतिग्रस्त है, जिसे जल्द से जल्द मररमत करवाना आवश्यक है। गंदगी से अटे नालों से कचरा साफ करवाने की जरूरत है। क्षेत्र में रीको की ओर से एसआर टंकी व सीडब्ल्यू टंकी कई वर्ष से बंद पड़ी है। यहां तक कि औद्योगिक क्षेत्र के कई हिस्सों में पाइप लाइन तक नहीं है। इस कारण उद्यमियों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। ग्रीन बेल्ट भूमि पर पार्क विकसित करने के लिए अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की तरह आगे की ग्रीन लैंड भूमि पर पौधरोपण करवाने की आवश्यकता जताई। क्षेत्र में लगे बिजली पोलों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रात को कई हिस्से अंधेरे में गुम रहते हैं। रीको एरिया में रोड लाइट सही करवाने, पार्क विकसति करवाने, पानी के प्रबंध करवाने एवं सफाई की व्यवस्था जल्द से जल्द करवाने की जिला कलक्टर से मांग की गई है। साथ ही रात को रोशनी के लिए दस हाई मास्क लाइट लगवाने की दरकार है। इस दौरान उद्योग संघ अध्यक्ष मदन लाल मालवीया, सचिव सीताराम सैनी, उपाध्यक्ष छत्तरसिंह, संगठन मंत्री फिरोज पठान समेत अन्य मौजूद रहे।#Neither water nor cleanliness in the industrial area, then how will the industry develop