
- सीवरेज कनेक्शन चाहिए तो अपने घर से देनी पड़ेगी लाइट
- लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हेल्पलाइन नम्बर जारी
सिरोही. आरयूआईडीपी परियोजना के तहत शहर में सीवरेज कार्य चल रहा है, लेकिन इसके लिए ठेकेदार लोगों के घरों की बिजली उपयोग कर रहे हैं। जिन घरों से बिजली नहीं मिलती, वहां कार्य अधूरा छोड़ आगे बढ़ रहे हैं। शहर के भीतरी भागों में कुछ इसी तरह का हाल है। ठेकेदार के कार्मिक घरों की बिजली से अपना काम कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा। लगातार आ रही शिकायतों के बाद अब परियोजना अधिकारियों ने इस सम्बंध में हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। साथ ही घरों की बिजली उपयोग नहीं करने देने का आग्रह किया जा रहा है।
बिजली नहीं तो कनेक्शन भी नहीं
कुछ दिन पहले ही वहित्रावास मोहल्ले में सीवरेज व नल कनेक्शन का कार्य चल रहा था। इस दौरान कार्मिकों ने घरों से बिजली लेना शुरू किया। कुछ लोगों ने विरोध जताया कि आप अपने स्तर पर बिजली की व्यवस्था कीजिए, तब कार्मिकों ने उन लोगों के घरों को यूं ही छोड़ दिया।
मिल रही घरों के फ्यूज उडऩे की शिकायतें
सिरोही (sirohi) शहर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के तहत आरयूआईडीपी (RUIDP) की ओर से सिरोही नगरपरिषद क्षेत्र में कार्य चल रहा है। जलप्रदाय व सीवरेज योजना के तहत पानी के कनेक्शन व हाउस सीवरेज कनेक्शन करने का कार्य किया जा रहा है। आरयूआईडीपी को भी इस सम्बंध में लगातार शिकायतें मिल रही है कि ठेकेदार की ओर से कनेक्शन के लिए घरों से बिजली उपयोग में ली जा रही है, जिससे फ्यूज उड़ रहे हैं।
हेल्पलाइन पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
इस संबंध में आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा ने आग्रह किया है कि वे इस कनेक्शन कार्य के लिए उपयोग में ली जा रही मशीन व अन्य उपकरणों को चलाने के लिए अपने घरों से किसी को भी बिजली न दें। इन मशीनों से उनके घरों में बिजली उपकरणों का नुकसान हो सकता है। संवेदक की ओर से इन उपकरणों को चलाने के लिए जनरेटर या अन्य उपकरण उपयोग में लिया जाएगा। कार्य के दौरान समस्या समाधान के लिए विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18001800116 जारी किए हैं। सुबह 09.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक अपनी शिकायत या सुझाव इस हेल्पलाइन पर दर्ज करवाया जा सकता है।
https://shorturl.at/tLx4U … फोरलेन पर ओवरटेक करते टकराई कार, जालोर में धानसा निवासी महिला की मौत- हादसे में कुल नौ जने घायल, कार चालक गंभीरावस्था में रैफर … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/zYJie … मेवाड़ से लाकर मारवाड़ में खपा रहे अफीम व डोडा- सिरोही के रास्ते जालोर-बाड़मेर तक पहुंच रहे मादक पदार्थ-दो दिनों में ही दो बड़ी खेप बरामद … जानिए विस्तृत समाचार…