rajasthanpoliticsPWD RAJASTHANsirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

क्षेत्राधिकार में उलझे पंचायत और पीडब्ल्यूडी, पत्राचार ही हो रहा समाधान नहीं

  • स्कूल के बाहर ही सड़क हो गई खत्म, आवागमन में दिक्कत
  • ठीक करवाने में न पंचायत रूचि ले रही और न निर्माण विभाग

सिरोही. स्कूल के ठीक बाहर सड़क का बड़ा हिस्सा खत्म हो चुका है। पानी का भराव और कीचड़ के कारण आवागमन दुरूह हो रहा है सो अलग। इसके बावजूद न तो पंचायत इसे ठीक करा रही है और न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग। दोनों विभागों के बीच गेंद सी बनी यह सड़क लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। मामला सिलदर (sildar) के समीप आमलारी (aamlari) पंचायत का है। ग्राम पंचायत के लिहाज से यह सड़क पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधीन है। जिसे ठीक करवाने के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। उधर, क्षेत्राधिकार के बीच उलझे विभागों के बीच भी पत्र व्यवहार जरूर हो रहा है, लेकिन समाधान कब निकलेगा यह कहना मुश्किल है।

https://rajasthandeep.com/?p=2525 पिता के साथ घर आए रिश्तेदार ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म- वारदात को अंजाम देकर भागा, पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपी को दबोचा… जानिए विस्तृत समाचार…

कीचड़ के बीच से गुजर रहे छात्र भी
ग्रामीणों ने बताया कि आमलारी गांव में मुख्य रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका है। कीचड़ व जल भराव के कारण चलना दुश्वार हो रहा है। गांव में स्कूल के सामने की सड़क पूरी तरह खत्म हो चुकी है। छात्रों को भी कीचड़ के बीच से ही गुजरना पड़ रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2523 वेदर अलर्ट: गिरा रात का पारा और ठंड रिटर्न- प्रदेश में नया वेस्टर्न सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी उपेक्षित ही है मार्ग
ग्रामीणों का कहना हैं कि इस सम्बंध में अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। समाजसेवी प्रकाशकुमार राजपुरोहित ने बताया कि सड़क कई माह से टूटी पड़ी है। इस पर कीचड़ व जल भराव हो रहा है पर दुरुस्त करवाने में कोई रुचि नहीं ले रहा। आसपास के गांवों से सम्पर्क का यह मुख्य मार्ग होने के बावजूद उपेक्षित पड़ा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2505 सेठ की तिजोरी से करोड़ों का सोना चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार- सिरोही जिले के युवकों ने मुम्बई में वारदात को अंजाम दिया, 10 आरोपी गिरफ्त में, चुराए गहनों का आबूरोड में किया बंटवारा और खेतों में गाड़ कर रखा सोना… जानिए विस्तृत समाचार…

पंचायत ने पीडब्ल्यूडी को भेज दिया पत्र
ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत को लिखा था, लेकिन पंचायत ने इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के अधीन बताते हुए ग्रामीणों की मांग आगे भेज दी। पंचायत की ओर से पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजे जाने के बाद भी इस सड़क के हालात नहीं सुधर पाए। अब इसकी मरम्मत कौन करवाएगा यह कहना मुश्किल है।#reodar/sirohi.Panchayat and PWD entangled in jurisdiction, only correspondence

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button