
- स्कूल के बाहर ही सड़क हो गई खत्म, आवागमन में दिक्कत
- ठीक करवाने में न पंचायत रूचि ले रही और न निर्माण विभाग
सिरोही. स्कूल के ठीक बाहर सड़क का बड़ा हिस्सा खत्म हो चुका है। पानी का भराव और कीचड़ के कारण आवागमन दुरूह हो रहा है सो अलग। इसके बावजूद न तो पंचायत इसे ठीक करा रही है और न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग। दोनों विभागों के बीच गेंद सी बनी यह सड़क लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। मामला सिलदर (sildar) के समीप आमलारी (aamlari) पंचायत का है। ग्राम पंचायत के लिहाज से यह सड़क पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधीन है। जिसे ठीक करवाने के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। उधर, क्षेत्राधिकार के बीच उलझे विभागों के बीच भी पत्र व्यवहार जरूर हो रहा है, लेकिन समाधान कब निकलेगा यह कहना मुश्किल है।
कीचड़ के बीच से गुजर रहे छात्र भी
ग्रामीणों ने बताया कि आमलारी गांव में मुख्य रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका है। कीचड़ व जल भराव के कारण चलना दुश्वार हो रहा है। गांव में स्कूल के सामने की सड़क पूरी तरह खत्म हो चुकी है। छात्रों को भी कीचड़ के बीच से ही गुजरना पड़ रहा है।
फिर भी उपेक्षित ही है मार्ग
ग्रामीणों का कहना हैं कि इस सम्बंध में अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। समाजसेवी प्रकाशकुमार राजपुरोहित ने बताया कि सड़क कई माह से टूटी पड़ी है। इस पर कीचड़ व जल भराव हो रहा है पर दुरुस्त करवाने में कोई रुचि नहीं ले रहा। आसपास के गांवों से सम्पर्क का यह मुख्य मार्ग होने के बावजूद उपेक्षित पड़ा है।
पंचायत ने पीडब्ल्यूडी को भेज दिया पत्र
ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत को लिखा था, लेकिन पंचायत ने इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के अधीन बताते हुए ग्रामीणों की मांग आगे भेज दी। पंचायत की ओर से पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजे जाने के बाद भी इस सड़क के हालात नहीं सुधर पाए। अब इसकी मरम्मत कौन करवाएगा यह कहना मुश्किल है।#reodar/sirohi.Panchayat and PWD entangled in jurisdiction, only correspondence