राजस्थानjalorepoliticsrajasthanजालोरराजनीति

क्षात्र धर्म पर चलने की प्रेरणा देता है क्षत्रिय युवक संघ

  • मांडोली में क्षत्रिय युवक संघ का माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

जालोर. मांडोली रोड पर रामसीन में क्षत्रिय युवक संघ का माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में युवाओं को अनुशासन व संस्कारों को लेकर शिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में समाजहित के कार्यों में तत्पर रहने की प्रेरणा देने वाली कई गतिविधियां भी संचालित है।

शिविर प्रमुख महिपाल सिंह चूली ने कहा कि हमारा जन्म एक श्रेष्ठ कुल में हुआ है उसके पीछे भी भगवान का हेतु है। उसको जब तक हमने पूरा किया तब तक हम श्रेष्ठ मार्ग पर चलते रहे, लेकिन वर्तमान में हम भटक गए हैं। इसलिए पूज्य तनसिंह की ओर से दिखाया गया मार्ग अंगीकार करना है। क्षत्रिय युवक संघ हमे दुबारा उसी मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देता रहा है और संघ इसके लिए प्रयासरत है। हमारे स्वभाव व गुण धर्म के अनुसार हमारा उद्देश्य क्षात्र धर्म का पालन करना है और उसी का अभ्यास यहा शिविर में करवाया जा रहा है। यह साधना का मार्ग है जो उध्र्वगामी है, जिसमें साधना करनी पड़ती है।

इस तरह चल रहे कार्यक्रम
शिविर सुबह पांच बजे से शुरू होता है तथा रात दस बजे तक विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम हो रहे हैं। शिविरार्थियों में क्षत्रियत्व के गुण जाग्रत करने को लेकर अभ्यास चल रहा है। शिविर शिक्षण में अर्जुनसिंह देलदरी, नाहरसिंह जाखड़ी, महेंद्रसिंह कारोला, खुमानसिंह दुदिया, झबरसिंह लूणा, प्रवीणसिंह सुरावा, शैलेन्द्रसिंह उथमण सहित कार्यकर्ता सहयोग में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button