
- खण्डेलवाल प्रीमियर लीग में चेन्नई रहा उप विजेता
सिरोही. खंडेलवाल प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शनिवार को साउथर्न स्टार ने खिताब कब्जाया। वहीं, चेन्नई सुपर किंग उप विजेता रही। समाज की ओर से यह आठवां टूर्नामेंट रहा।
केपीएल कमेटी के लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सावन के हर्ष ने 4 विकेट चटका कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। खिलाड़ी मोहित ने अर्धशतक जमाया। मैच में पहले बल्लबाजी करते हुए साउथर्न में 20 ओवर में 167 रन का लक्ष्य चेन्नई को दिया। जवाबी पारी में चेन्नई (CHENNAI) टीम 133 रन पर सिमट गई। प्रारंभ में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था। अंपायरिंग राजेंद्रसिंह देवड़ा व सत्येन मीणा ने की।#Sirohi. Southern Star won the title in Khandelwal Premier League (KPL) cricket tournament
कप्तान को पहनाया मेडल
केपीएल प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। फाइनल विजेता साउथर्न स्टार टीम को 51 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई। कप्तान करण को दुपट्टा व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उप विजेता चेन्नई टीम के कप्तान आकाश को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई।
बेस्ट खिलाडिय़ों को पुरस्कार से नवाजा
प्रतियोगिता का बेस्ट बॉलर साउथर्न का अमन रहा, जिसने कुल 9 विकेट चटकाए। इसी प्रकार 17 साल के कर्णावती किंग इलेवन के खिलाड़ी विक्रम ने टूर्नामेंट में 149 रन और एक विकेट लेकर बेहतरीन बल्लेबाज का पुरस्कार प्राप्त किया। विक्रम ने प्रतियोगिता का एकमात्र शतक भी जमाया। मैन ऑफ द सीरीज चेन्नई सुपर किंग के अर्जुन रहे। इनको नकद राशि व शील्ड प्रदान की गई।
संतों का रहा सान्निध्य
समापन समारोह में स्वामीनारायण संस्थान के संत ज्ञानानंद स्वामी, योगी प्रेम स्वामी का सान्निध्य रहा। वहीं, खंडेलवाल वैश्य समाज महासंघ के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद समेत कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कमेटी के चंपकलाल कुलवाल, लोकेश खण्डेलवाल, मुकेश कुलवाल, नरेश रावत, ओमप्रकाश मेहरवाल, किरण नाटाणी, डोडुआ के मुकेशकुमार, सिरोही के चंद्रकांत, कैलाश लवली आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की।
https://rajasthandeep.com/?p=4807 … केपीएल के लिए खेल मैदान में जुटेंगे प्रवासी खण्डेलवाल- प्रवासी खिलाडिय़ों के क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां … जानिए विस्तृत समाचार…