पंजाब से बुलाए 16 फोटोग्राफर, रात में 32 लाख के कैमरे ले भागा

- समारोह में कार्य के लिए बाहरी राज्यों से बुलाते हैं फोटोग्राफर
- लगातार सम्पर्क में रहा युवक, रात को धर्मशाला में ठहराया
जालोर. शादी समारोह में वीडियोग्राफी के लिए बुलाए 16 जने ठगी का शिकार हो गए। इन सभी को पंजाब से शादी में वीडियोग्राफी के लिए बुलाया गया था। यहां धर्मशाला में ठहराया तथा रात को आरोपी युवक इनके कैमरे चुरा कर भाग गया। चोरी गए कैमरों को अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक इनसे लगातार सम्पर्क में था। इन सभी को पंजाब से भीनमाल बुलाया गया था। यहां आने के बाद सांचौर के लिए बुलाया।
उधर, पुलिस ने पीडि़त युवकों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी युवक से सम्पर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। पुलिस ने पीडि़त युवक अविनाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस शहर में सीसी टीवी फुटेज व अन्य पहलुओं के आधार पर आरोपी तलाश में जुटी हुई है।
राज स्टूडियो के नाम से बुलाया
जानकारी के अनुसार इन फोटोग्राफर को पंजाब से भीनमाल के लिए बुलाया गया था। बताया था कि राज स्टूडियो को किसी बुकिंग के लिए फोटोग्राफर चाहिए। आमतौर पर इस तरह की बड़ी बुकिंग होती रहती है इसलिए फोटोग्राफर भी बगैर हिचकिचाहट के आ गए, लेकिन यहां आकर ठगी के शिकार हो गए।
खाना खिलाकर सुलाया, फिर कैमरे ले गया
ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि वे लोग पंजाब में जिला फाजिलका में जलालाबाद के डडेरावाला निवासी हैं। शादी के ऑर्डर के लिऐ एक युवक ने भीनमाल बुलाया था। गुरुवार को ट्रेन से भीनमाल पहुंचे तो शादी का ऑर्डर सांचौर में होने की बात कहते हुए वहां बुलाया। गुरुवार दोपहर वे लोग सांचौर पहुंचे, यहां उनके सम्पर्क में जो युवक था वह मिला। उसने रावणा राजपूत धर्मशाला में रूकवाया। रात को वह सभी के लिए खाना लेकर आया। खाने में नशीला पदार्थ होने से वे लोग रातभर सोते रहे। सुबह उठे तो वीडियोग्राफी के लिए लाए गए 16 कैमरे गायब मिले।
कैमरे कमरे में रख खुद ही लगवाया ताला
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पंजाब से आए फोटोग्राफरों को धर्मशाला में रूकवाया था एवं खुद ही बाजार से नया ताला लेकर आया था। उनके कैमरों को कमरे में रखवा कर ताले में बंद कर दिया। ताले की एक चाबी उसने अपने पास रख ली। रात को उसने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। आरोपी इनके साथ व्हाट्सएप कॉल से सम्पर्क में था।#jalore/sanchore.16 photographers called from Punjab, ran away with 32 lakh cameras in the night