दवाइयों के दुरुपयोग पर दवा दुकानों के लाइसेंस निरस्त

- एनसीबी की गिरफ्त में आया नामचीन मनो चिकित्सक
- अन्य राज्यों से लाकर नशे के रूप में बेच दिए इंजेक्शन
जयपुर. दवाइयों के दुरुपयोग पर औषधि नियंत्रक विभाग ने दवा दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इसमें जयपुर शहर की कुल पंद्रह दुकानें शामिल हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई में एक मनोचिकित्सक भी गिरफ्त में आया है, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है एविल ड्रग के दुरुपयोग का मामला सामने आने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एनडीपीएस श्रेणी के इंजेक्शन अन्य राज्यों से लाकर नशे के रूप में बेचे गए हैं। जांच में यह सामने आने के बाद एनसीबी व ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।#jaipur-License of drug stores canceled on misuse of medicines-ncb action
बगैर लाइसेंस चल रहे गोदाम से मिली बड़ी खेप
अधिकारी बताते हैं कि गत 29 नवम्बर को इनपुट के आधार पर एनसीबी की टीम ने चांदपोल स्थित राजस्थान मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर पर रेड की थी। मेडिकल स्टोर के बगैर लाइसेंस संचालित एक गोदाम से भारी मात्रा में दवाइया जब्त की थी। गोदाम में मिले आरोपी को उसी समय गिरफ्त में लिया गया। वहीं दुकान का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया।
इस आधार पर चिकित्सक तक पहुंची टीम
मेडिकल स्टोर से मिले इनपुट के आधार पर टीम ने मनोचिकित्सक अनिल तांबी के मालवीय नगर स्थित घर पर भी छापा मारा। यहां से ड्रग कंट्रोल टीम को मेडिकल स्टोर से 360 एमआरपी की दवाई को 500 रुपए में बेचने के क्लू मिले थे। इसके साथ ही यहां भारी मात्रा में एनडीपीएस श्रेणी की दवाएं, जिसमें एविल इंजेक्शन की खेप आदि रखी मिली। इस पर एनसीबी ने केस बनाते हुए चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस कोर्ट की लिंक कोर्ट में पेश करने पर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।#Jaipur- Renowned psychiatrist came under the custody of NCB
नशे के उपयोग में लिए गए इंजेक्शन
औषधि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 29 नवम्बर को जिन 15 दुकानों पर छापे मारे गए, उनकी जांच में सामने आया कि इन दुकानदारों ने अन्य राज्यों से एविल इंजेक्शन की खेप लाकर बेची है। पिछले आठ माह में करीब दो लाख इंजेक्शन इसी तरह बेचे गए। लगभग 14 हजार इंजेक्शन बिना डॉक्टर्स की पर्ची के और बगैर बिल बेचे गए, जो नशे के उपयोग में लिए गए।
इन दुकानों के निरस्त किए लाइसेंस
ड्रग कंट्रोल विभाग ने इस मामले में पंद्रह दुकानों पर कार्रवाई की है। इन दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। इसमें जेडीए कॉलोनी आगरा रोड स्थित कमल मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर, झालाना डूंगरी स्थित श्रीधनराज मेडिकल, झालाना मालवीय नगर स्थित वीजे फार्मास्यूटिकल्स, झालाना जगतपुरा रोड स्थित नवीन मेडिकल, दिल्ली बाइपास गलता गेट स्थित वैष्णवी मेडिकल, प्रधान मार्ग मालवीय नगर स्थित न्यू लाइफ केयर, कुम्भा मार्ग टोंक रोड स्थित बालाजी मेडिकल, रामनगरीय जगतपुरा स्थित विक्रम मेडिकल, रीको कूकस स्थित श्रीसाईं मेडिकल, रामगंज स्थित शांति मेडिकल, चौरडिया पेट्रोल पंप सांगानेर स्थित सक्षम मेडिकल, दिल्ली बाइपास आमेर रोड स्थित लाइफ केयर फार्मा, रामगंज बाजार बाबू का टिब्बा स्थित कान्हा मेडिकल, मच्छ की पीपली गोनेर रोड स्थित श्रीगायत्री मेडिकल व सिद्धार्थ नगर गैटोर मालवीय नगर स्थित शुभम मेडिकल शामिल है।
https://rajasthandeep.com/?p=4298 … रात को बनाई सड़क, सुबह संतरे के छिलके की तरह उखड़ी- निरीक्षण के दौरान खुली सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…