
- प्रतापगढ़ से लेकर सांचौर जा रहे युवक को पिण्डवाड़ा में दबोचा
सिरोही. मेवाड़ से बाइक पर डोडा-पोस्त भरी बोरी बांधी और जालोर के लिए निकल पड़ा। युवक इस माल को सांचौर में डिलीवर करने जा रहा था, लेकिन सिरोही जिला सीमा में घुसते ही पिण्डवाड़ा के पास धर लिया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब सत्रह किलो डोडा-पोस्त बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की। थानाधिकारी चम्पाराम के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवनारायण ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बाइक पर आए एक युवक को रूकवाया गया। बाइक पर बंधी बोरी की जांच करने पर उसमें 16 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। पुलिस ने इसे जब्त कर बाइक चालक रेवास देवड़ा (वायडीनगर-मंदसौर-एमपी) निवासी विकास कुमावत पुत्र कवरलाल मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
बेचने जा रहा था डोडा
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक इस माल को सांचौर में डिलीवर करने जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसने यह डोडा-पोस्त अरनोद (प्रतापगढ़) से भरा था। वहां से उदयपुर हाईवे से पिण्डवाड़ा होते हुए सांचौर (जालोर) बेचने के लिए जा रहा था।
बाइक चालक के पास मिला 800 ग्राम अफीम
उधर, पाली जिले के सोजत रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक चालक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 800 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार सवराड मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार को रूकवाया गया। चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 800 ग्राम अफीम का दूध मिला। पुलिस ने बाइक चालक पदमपुरा निवासी लालुराम पुत्र दुर्गाराम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया।