crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पूर्व जिला प्रमुख के पति की फैक्ट्री में चोरी, डेढ़ माह में दूसरी बार वारदात

  • औद्योगिक इकाइयों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से उद्यमियों में रोष, पुलिस बैठी खाली हाथ

सिरोही. आबूरोड स्थित रिको क्षेत्र की इकाइयों चोरों के निशाने पर हैं। आए दिन चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस खाली हाथ ही है। पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया के पति की सीमेंट फैक्ट्री में भी शनिवार रात चोर सेंध मार गए। इसी क्षेत्र में एक फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री में भी चोरी हुई। पूर्व जिला प्रमुख के पति की फैक्ट्री में डेढ़ माह में दूेसरी बार चोरी हुई है, लेकिन एक भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से उद्यमियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे पुलिस की कार्यशैली के प्रति रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार परसरामपुरिया सीमेंट फैक्ट्री में भारी मात्रा में सामान चोरी हुआ है। फैक्ट्री संचालक अरुण परसरामपुरिया ने बताया कि चोर यहां से कम्प्यूटर, जेसीबी की नई बैटरी, केबल के बंडल समेत करीब एक लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर गए। फैक्ट्री में बिछाई केबल चुरा ले गए। ले जाने के चक्कर में केबल काट कर तहस-नहस कर दी। उधर, फर्नीचर बनाने की इकाई में पीछे की खिड़की से चोर घुसे तथा वारदात को अंजाम दे गए। फर्नीचर बनाने में काम आने वाले उपकरण, केबल व लैपटॉप आदि चुरा ले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2212 प्रदेश में ओमिक्रॉन विस्फोट, एक साथ सामने आए 21 केस- नए कोरोना वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 43, राजस्थान अब देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमितों वाला राज्य… जानिए विस्तृत समाचार…

कमरे को बंद कर गए
बताया जा रहा है कि फर्नीचर इकाई में भी चोरी की यह दूसरी वारदात है। चोर अपने साथ सीसी टीवी कैमरे की सीडीआर भी ले गए, ताकि सुराग नहीं मिल पाए। साथ ही वारदात के दौरान चोर इकाई परिसर स्थित आवास के कमरे को बाहर से बंद कर गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2220 समाज में शुचिता और जागृति लाता है साहित्य – टीकम अनजाना के 5वें कविता संग्रह रज भारत की चन्दन सी का लोकार्पण, मुख्य सचिव निरंजन आर्य का रहा आतिथ्य… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी नतीजा नहीं निकला
रेलवे लाइन के सहारे स्थित इकाइयों में चोरी की लगातार वारदातों से उद्यमियों को भारी नुकसान हो रहा है। इस सम्बंध में पखवाड़ेभर पहले एकत्र हुए उद्यमियों ने रीको थाने में सूचना भी दी थी। इस पर पुलिस ने जल्द ही वारदातों का राजफाश करने को लेकर भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नतीजा नहीं निकला।#Theft in the factory of the husband of the former jila parishad chief, the second incident in one and a half months

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button