crime newsACBrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

राजधानी एक्सप्रेस में पांच सौ रुपए दो और सीट ले लो

  • ट्रेन में ट्रेप कार्रवाई, जांच दल ने बेटिकट यात्रियों से वसूली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा
    सिरोही/आबूरोड. रेल में बेटिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूलने के बजाय रिश्वत लेकर सीट देने का खेल चल रहा है। राजधानी एक्सप्रेस में तीन यात्रियों से पांच-पांच सौ रुपए लेकर सीट दे रहे जांच दल को एसीबी ने दबोच लिया। कार्रवाई पालनपुर के समीप हुई।

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सीट के बदले रिश्वत ले रहे दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रेन के थर्ड एसी कोच में अहमदाबाद व पालनपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बेटिकट यात्रा करने वाले तीन यात्रियों से रिश्वत के रूप में पांच-पांच सौ रुपए की राशि वसूलते हुए 1500 रुपए ऐंठ लिए गए। सूचना के आधार पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके तहत अहमदाबाद जोन के डिप्टी सीटीआई कमलेश शर्मा व सहायक हेल्पर रूपेश गोस्वामी को गिरफ्तार कर तीनों यात्रियों से ली गई राशि बरामद की। टीम ने मेहसाणा में कार्रवाई को अंजाम दिया तथा पालनपुर में आरोपियों को नीचे उतार लिया गया। यहां से इन दोनों को वापस गांधीनगर ले जाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1946 सीएम ने माना पेपर लीक होने से विश्वसनीयता पर पड़ा असर, परीक्षा प्रणाली में लाना होगा परफेक्शन- परफेक्शन ऐसा हो कि किसी को सवाल उठाने की नौबत न आए, परीक्षा पर संदेह होना ही बहुत बड़ी बात है … जानिए विस्तृत समाचार…

मचा रहा हड़कम्प
एसीबी की टीम ने सोमवार रात इस ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन रेलवे कर्मचारी व अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे रहे। ट्रेप कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशन व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=1949 पुजारी की हत्या कर दानपात्र व नकदी ले गए बदमाश- वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी, कुटिया में अकेले रहते थे वृद्ध पुजारी … जानिए विस्तृत समाचार…

लगातार मिल रही थी शिकायत
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार इस संबध में लगातार शिकायत मिल रही थी। अहमदाबाद से अन्य जिलों और राज्यों की ओर जा रही ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से ट्रेन में टीटी, टीसी व रेलवे पुलिस के कर्मचारी रिश्वत लेते हैं इसकी शिकायत के बाद राजधानी एक्सप्रेस में औचक निरीक्षण किया गया। इस पर दो रेलवे कर्मियों को रंगे हाथों की गिरफ्तार किया।#acb Trap action in train, take five hundred rupees two more seats in Rajdhani Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button