
- आदिवासी क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल व स्वेटर वितरित
सिरोही. सर्दी की दस्तक के साथ ही मानवीय संवेदना की पहल की गई है। सिरोही शहर के जागरूक नागरिकों के व्हाट्सएप समूह ‘पहल’ की ओर से आदिवासी क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र व खात्र सामग्री वितरित की गई। पहल की इस मानवीय गर्माहट को ग्रामीणों ने करीब से महसूस किया। बच्चे और बुजुर्ग पहल की इस सौगात से खुश नजर आए। कार्यक्रम रविवार को पिण्डवाड़ा क्षेत्र के आदिवासी गांव मोरस, मालेरा व रामेश्वर महादेव मंदिर के समीप आयोजित किया गया। इस बार करीब 500 स्वेटर और 300 कंबल एवं बिस्कुट व खाद्य सामग्री वितरित की गई। ठंड से बचाव के इन प्रयासों से ग्रामीणों के चेहरों पर सुकून और मुस्कान झलक उठी। सामाजिक सेवा अभियान के तहत पुलिस अधिकारी सचिंद्र रतनू के नेतृत्व में संचालित इस ग्रुप से जुड़े सभी सदस्य इसमें अपना अंशदान करते हैं।
वर्षभर चलते हैं ग्रुप के कार्यक्रम
आयोजन समिति के अनुसार सामाजिक सरोकारों से जुड़े सेवा कार्य वर्षभर किए जा रहे हैं। गर्मी में वन्यजीवों के लिए आहार व जल व्यवस्था की जाती है। जरूरतमंदों को भोजन, स्वच्छता कार्य, श्रमदान, रक्तदान, पौधरोपण, गोवंश सहायता, त्योहारों पर कच्ची बस्तियों में फल-मिष्ठान वितरण, राहगीरों के लिए शीतल जल व्यवस्था के कार्य किए जा रहे हैं।

टीम भावना से डटे रहे ग्रुप सदस्य
कार्यक्रम को लेकर सदस्यों में उल्लास बना रहा। इस अवसर पर सदस्य राजेंद्रसिंह जाखोड़ा, लोकेश खंडेलवाल, हेमंत पुरोहित, हरदयालसिंह देवड़ा, सज्जनसिंह राजपुरोहित, महिपाल चारण, विनोद मालवीय, तगसिंह राजपुरोहित, कमलेश सोनी, अमजद खान, गणपत बिश्नोई, एएसआई महावीरसिंह देवड़ा, परबतसिंह राजपुरोहित, नारायण लोहार, जतिन पटेल, महादेव मराठा, लक्ष्मण माली, प्रदीप वैष्णव, मंछाराम सैन समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।



