बायो डीजल के टैंकर में भीषण आग से झुलसा खलासी

- घंटेभर तक उठती रही लपटें और धुएं के गुबार
- टैंकर आने व आग लगने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
सिरोही. पिण्डवाड़ा में सोमवार को बायोडीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। हादसे में टैंकर के चालक व खलासी झुलस गए। इनमें से गंभीर रूप से झुलसे खलासी को प्राथमिक उपचार के बाद आगे रैफर कर दिया गया। वहीं, टैंकर इस जगह क्यों आया था और इसमें आग कैसे लगी इसके कारण अज्ञात ही है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस सम्बंध में जांच कर रही है।#Sirohi/Pindwara fire in a tanker filled with biodiesel – driver and helper got scorched
विस्फोट के साथ लगी आग
जानकारी के अनुसार टैंकर में अचानक ही विस्फोट के साथ आग लग गई। हादसे में टैंकर का खलासी सीकर में थलसाना निवासी शक्तिङ्क्षसह उर्फ राहुल पुत्र रूपसिंह गंभीर रूप से झुलस गया। चालक लोकेश भी आग की चपेट में आने से झुलसना बताया है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद खलासी राहुल को आगे रैफर कर दिया गया।
डीएसपी ने दिए जांच के आदेश
उधर, आग की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान डिस्कॉम को सूचना देकर बिजली आपूर्ति भी बंद करवाई गई। डीएसपी जेठूसिंह ने बायो डीजल से भरा टैंकर लाने एवं आग के कारणों को लेकर थानाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
… कहीं अवैध रूप से तो नहीं आया था
जानकारी के अनुसार आबादी क्षेत्र में बायो डीजल से भरा टैंकर क्यों आया था और यहां कितने समय से खड़ा था इसकी जांच चल रही है। आसपास बायो डीजल बेचने का कोई पम्प भी नहीं है। ऐसे में टैंकर आना संदेह पैदा कर रहा है। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि टैंकर कहीं अवैध रूप से बायो डीजल लेकर तो नहीं आया था।
बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
पुलिस के अनुसार पिण्डवाड़ा रीको एरिया में खड़े बायो डीजल से भरे टैंकर में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही थानाधिकारी चंपाराम समेत टीम मौके पर पहुंची। दमकल आते ही लोगों की सहायता से आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान रीको क्षेत्र की विद्युतापूर्ति भी बंद करवाई गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4379 … गांव में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए प्रतापगढ़ से लाए डोडा-पोस्त- हाईवे नाकाबंदी में पकड़े गए आहोर क्षेत्र के कार सवार… जानिए विस्तृत समाचार…