
- प्रभु के आगमन की खुशी में सजे घर-आंगन
- गीत-संगीत के बीच सांता क्लॉज ने बांटे उपहार
सिरोही. मसीह समुदाय की ओर से क्रिसमस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कैरोन गायन मंडली की ओर से घर-घर जाकर खुशियां बांटी जा रही है। सिरोही में सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर की कैरोल गायन मंडली सांता क्लाज के नेतृत्व में भक्ति गीत प्रस्तुत कर रही है।
सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के प्रवक्ता रणजी स्मिथ ने बताया कि सांता क्लाज ने उपहार बांटे व प्रभु के आगमन को देखते हुए घरों को रोशनी से सजाया गया है। क्रिसमस ट्री पेपर व विभिन्न प्रकार की टॉफियों एवं खिलौनों से सजाया गया है। कैरोल ग्रुप ने स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, कालंद्री व सिरोही के शास्त्रीनगर कॉलोनी, सार्दुलपुरा कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड राज कॉलोनी, राधिका कॉलोनी, नेहरूनगर, सेंट पॉल स्कूल परिसर की कॉलोनी समेत कई जगहों पर प्रभु यीशु के जन्म महोत्सव की बधाइयां दी।
हमेशा उम्मीद बनाए रखने का दिया संदेश
फादर जॉमी, फादर जीबीन व फादर जोजी के नेतृत्व में युवाओं ने सांता क्लाज की वेशभूषा धारण की तथा गायन मंडली ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रभु के जन्म की खुशी का इजहार किया। साथ ही प्रेम का संदेश दिया। इस दौरान शांति व सौंदर्य के प्रतीक इस त्योहार को लेकर सभी को संदेश दिया गया। बताया कि यह त्योहार सभी के साथ शांति से रहने और सौंदर्य बढ़ाने का संदेश देता है। क्रिसमस हमें उम्मीद और आनंद के साथ रहने एवं जीवन के जीवन में आशा बनाए रखने व खुशियां बांटने की प्रेरणा देता है। दया, सेवा व जरूरतमंदों की मदद करने का भी संदेश दिया।
आओ मिलकर करे वंदना…
केरोल गायन मंडली ने विभिन्न भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इसमें हंसते गाते झूम झूम कर चलो प्रभु के दर्शन को सब मिलकर गए और मुस्कुराए…, खूब सजाया है इस दिल को …, चरवाहे नाचे झूम के आगे आज सभी गा रहे और मिल कर करे वंदना…, मेरे प्रभु जन्म में प्यारे प्रभु जन्मे पाप के कारण तारक मेरे प्यारे प्रभु…, प्यारे यीशु राजा नजरों मैं तू आजा दिल में तू समा जा…, सुनो यह खबर यीशु जन्मे है दुनिया का राजा चलो बैठ ले हम वह चरनी में लेट दुलारा…, नमन नमन बालक यीशु नमन तुम्हें मेरा… सरीखे एक से एक बढक़र भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इन गीतों पर युवा थिरकते नजर आए।



