
- लम्बे समय से बना हुआ है वन-वे, टर्न के दौरान टकराए वाहन
सिरोही. शहर में हाईवे पर बुधवार सुबह रोडवेज बस की चपेट में आने से बाल वाहिनी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो-तीन बच्चों के हल्की चोटें आने के समाचार है। हादसा जिला उद्योग केंद्र के बाहर लम्बे समय से चल रहे वन-वे के कारण होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रूपरजत स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी। इस दौरान हाईवे से स्कूल की ओर टर्न लेते समय रोडवेज बस की चपेट में आ गई। इससे बाल वाहिनी के चालक साइड का हिस्सा व विंड स्क्रीन आदि क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन भी पहुंचे और बच्चों की सुध ली।
वन-वे पर अब वाहन पार्किंग
बताया जा रहा है कि जिला उद्योग केंद्र के समीप हाईवे का बड़ा हिस्सा वन-वे बना हुआ है। सीवरेज के नाम पर इसे लम्बे समय से बंद कर रखा है, जिससे वाहन एक ही लेन से आवाजाही करते हैं। आसपास के गैराज वाले इसे वाहन पार्किंग के रूप में उपयोग कर रहे हैं।
नहीं तो कई जानें जा सकती थी
इस जगह वन-वे होने से वाहन एक ही लेन में चलते हैं। वाहन जिस लेन से गुजरते हं स्कूल के लिए उसी लेन से टर्न लेना पड़ता है। बच्चों से भरी बस को भी टर्न लेते समय सावचेती रखनी चाहिए थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा भरी बस में कई जानें जा सकती थी।



