नशा खरीदने के लिए चोरी का रास्ता पकड़ा, मंदिरों के दानपात्र भी निशाने पर

सायला क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों का खुलासा, वारदातों का राजफाश, चार गिरफ्तार
जालोर. सायला थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बाइक व चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया गया। मंदिरों समेत चोरी की कुल 15 वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार मंदिरों में दानपात्र तोड़कर नकदी व चांदी के छत्र, आभूषण आदि चुराने के टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान संदेह के आधार पर फागोतरा (झाब-जालोर) निवासी महेन्द्रकुमार पुत्र नरपतराम, राह (बागोड़ा) निवासी पप्सा पुत्र शमसुददीन, ईदरीश पुत्र साहिब शाह व वाडा भाडवी निवासी सुरेश जयपाल पुत्र शंकराराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे के आदी होने से चोरी का रास्ता पकड़ रखा है। शराब व स्मैक के नशे के आदी है। पैसो की जरूरत होने पर रास्ते में मिलने वाले बाइक, स्टार्टर, मोटर आदि चुरा ले जाते हैं। नकदी के लालच में मौका देखकर मंदिरों से दानपात्र तोड़ चोरी करते हैं।
इन वारदातों का खुलासा
आरोपियों से 15 वारदातों का खुलासा हो चुका है। इसके तहत सुराणा, देता खुर्द व कोमता गांव के मामाजी मंदिर से दानपात्र तोड़कर नकदी व चांदी के छत्र चोरी करना, देता गांव से बाइक चोरी, देता, तिलोड़ा व सेवड़ी गांव से बिजली के स्टार्टर की चोरी, बागोड़ा में डोलाजी मंदिर से चांदी के नाग चोरी, भीनमाल में तीन जगह बाइक चोरी व बिजली की मोटर चोरी समेत अन्य वारदातें शामिल है।#Many incidents of theft revealed in #Sayla area, 15 cases exposed, four arrested