ज्वेलरी शॉप से उड़ा ले गए भारी-भरकम तिजोरी, पड़ोसी महिला चिल्लाई तो भागे चोर

सिरोही में शाहजी की बाड़ी इलाके में वारदात, पुलिस खंगाल रही सीसी टीवी फुटेज
सिरोही. शहर में शाहजी की बाड़ी से मंगलवार रात चोर एक ज्वेलरी शॉप से भारी-भरकम तिजोरी उड़ा ले गए। वारदात के दौरान पड़ोसी महिला के चिल्लाने पर चोरों को तत्काल ही भागना पड़ा, लेकिन वे तिजोरी को वाहन में रख चुके थे। ऐसे में शोरगुल सुनकर वे तिजोरी समेत फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में सीसी टीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं।
जानकारी के अनुसार शाहजी की बाड़ी स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार रात करीब एक बजे कुछ लोग आए। इनके हाथ में लोहे का सरिया व अन्य औजार थे। दुकान के शटर पर लगे ताले तोड़कर चोर वहां से तिजोरी उठा ले गए। दुकान में पड़ी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण भी ले उड़े। बताया जा रहा है कि तिजोरी भारी-भरकम थी। दुकान से कुछ आवाजें आने पर पड़ोसी महिला ने अपनी खिड़की से बाहर झांका। उसे दो व्यक्ति एक तिजोरी वाहन में रखते नजर आए। महिला के चिल्लाने पर आरोपी वाहन लेकर फरार हो गए। शाहजी की बाड़ी से वे लोग इमली वाहन गली से हाते हुए सदर बाजार एवं सरजावाव दरवाजा चौराहा होते हुए भाग गए।
मालिक की रूलाई फूट पड़ी
उधर, शोरगुल सुनकर लोग एकत्र हुए तथा पुलिस को सूचना दी। इस दौरानदुकान मालिक भूराराम देवासी भी पहुंचा। अपनी दुकान से आभूषण व नकदी आदि चोरी हो जाने से वह फफक पड़ा। रोते-रोते ही बताया कि उसने सारी जमा पूंजी इस दुकान में लगाई थी और सब कुछ चला गया।
इसलिए भी लोग चिंतित हैं
शाहजी की बाड़ी मुख्य इलाका है। केंद्रीय बस स्टैंड, नगर परिषद, सदर बाजार होने से देर रात तक यहां चहल-पहल रहती है। इलाके के लगभग सभी घरों में लोग रहते हैं, जिससे आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में चोरी की वारदात होने से लोगों की नींद उड़ गई। व्यापारी व मोहल्ले के लोग दुकानों व घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।#Theft in Shahji’s Bari area in Sirohi, police is investigating CC TV footage