
- सिरोही में जावाल के पास से चोटिल अवस्था में मिला
- सांचौर के युवक ने पुलिस में दर्ज कराया नामजद मामला
जालोर. सांचौर थाना क्षेत्र के युवक को कुछ लोग अपहरण कर ले गए तथा फिरौती में कम राशि मिलने पर मारपीट कर कहीं छोड़ गए। पीडि़त ने सांचौर थाने में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सरनाऊ गांव निवासी युवक का किसी ने अपहरण कर लिया था। उसे सिरोही में जावाल के पास मारपीट कर छोड़ दिया। इस दौरान उसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उससे दस लाख की फिरौती मांगी थी।
वीडियो कॉल से दिखाई मारपीट
पीडि़त के भाई सरनाऊ निवासी पूनमाराम पुत्र भाखराराम बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उसक भाई राजूराम गत 15 जनवरी को अपनी कार लेकर घर से निकला था। कुछ समय बाद ही उसके फोन बंद हो गए। इसके बाद खारा निवासी दिनेश पुत्र आसुराम बिश्नोई का उसकी पत्नी के पास वीडियो कॉल आया, जिसमें दिखा कि राजूराम के साथ मारपीट की जा रही थी। आरोपी ने दस लाख रुपए सिरोही पहुंचाने को कहा।
छोड़ गए तब राजू ने फोन लगाया
मामले की जानकारी मिलने पर पीडि़त के भाई ने आरोपियों से बातचीत की तथा राजू को छोडऩे की गुहार लगाई, लेकिन वे लोग नहीं माने तथा मारपीट कर राजू को जावाल के कहीं छोड़ कर चले गए। बाद में राजू ने ही किसी को फोन लगाया तथा ईलाज के लिए बुलाया।#Sirohi/jalore. Youth kidnapped, beaten up and thrown when ransom was low