घर में आबकारी की दबिश, भनक लगने से आरोपी भाग निकला

- घर में अवैध रूप से मिली बीयर की बोतलें जब्त, शराब के अवैध भंडारण एवं बेचान पर कार्रवाई
बाड़मेर. शराब के अवैध रूप से भंडारण एवं बेचान पर कार्रवाई करते हुए आबकारी महकमे ने तारातरा मठ गांव में दबिश दी। यहां एक घर में रखी शराब की खेप जब्त की गई। आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि शराब के अवैध परिवहन, संग्रहण व उत्पादन की रोकथाम के क्रम में आबकारी विभाग की ओर से नियमित अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक राकेशकुमार खत्री ने बाड़मेर वृत्त क्षेत्र के तारातरा मठ गांव में रेखाराम पुत्र अचलाराम चौधरी के रहवासी मकान में दबिश दी। यहां कमरे में बीयर के आठ कर्टन मिले। इसमें कुल 96 बोतल बीयर बरामद हुई। राजस्थान में बिकने के लिए निर्मित यह माल अवैध रूप से रखा होने के कारण जब्त कर लिया गया। कार्रवाई की भनक लगने से आरोपी रेखाराम चौधरी पहले ही फरार हो गया। उसके विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। साथ ही सरगर्मी से तलाश शुरू की। कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक राकेशकुमार खत्री एवं गार्ड उमाराम, जब्बरसिंह समेत जाब्ता साथ रहा।