
- हॉल के भीतर सांसद ने जताई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर नाराजगी
- बाहर निर्दलीय विधायक के समर्थकों की पूर्व राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी
सिरोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में सिरोही समेत चार जिलों में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन के तहत भीड़ से बचाव के लिए समारोह एक हॉल में ही रखा गया, लेकिन इसे लेकर भी आपसी खींचतान चलती रही। हॉल के भीतर सांसद जिला अधिकारियों पर नाराजगी जता रहे थे तो बाहर निर्दलीय विधायक के समर्थक नारेबाजी करते दिखे। इनको पूर्व विधायक का इस समारोह में आना खटक रहा था। चाहे जो हो, लेकिन समारोह के दौरान इन घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया कि दोनों राजनीतिक दल इस उपलब्धि को अपने खाते में दर्ज कराना चाह रहे हैं। इन घटनाओं के वीडियो भी जमकर वायरल हुए।

बिना मास्क दिखे मंत्री-विधायक
वैसे जिस गाइड लाइन का हवाला देते हुए समारोह इस हॉल में रखा गया था उसकी पालना खुद राज्य सरकार से जुड़े लोग नहीं कर पाए। अग्रिम पंक्ति में प्रभारी मंत्री एवं निर्दलीय विधायक बिना मास्क दिखे। नगर परिषद सभापति व उप सभापति भी ऐसे ही बैठे नजर आए। वैसे भाजपा से रेवदर विधायक के भी मास्क नहीं दिखा।
यह होड़ नहीं तो क्या था
समारोह के बाद मेडिकल कॉलेज स्थल पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री व निर्दलीय विधायक ने वहां पौधरोपण किया। इसी तरह सांसद ने भी अपने समर्थकों के साथ इस स्थल पर पौधरोपण किया। वर्चुअल समारोह के बाद अलग-अलग आयोजित इस कार्यक्रम ने दर्श दिया कि दोनों राजनीतिक दल श्रेय लेने की होड़ में हैं।
वीडियो कांफ्रेंस से मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
जिले में 325 करोड की लागत के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया। इस दौरान खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन, सांसद देवजी पटेल, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक तारा भंडारी, नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी, दलीपसिंह मांडानी समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।#FoundationStoneOfSirohiMedical college, tussle to open account of achievement