
- पंचायतराज चुनाव के तहत द्वितीय चरण में सिरोही व पिण्डवाड़ा क्षेत्र में मतदान
सिरोही. पंचायतराज चुनाव के तहत द्वितीय चरण में पिण्डवाड़ा व सिरोही पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान दर्ज किया गया। क्षेत्र में सुबह से ही मतदान धीमी गति से चला। शाम 5.30 बजे तक कुल 57.67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 10 बजे सिरोही में 11.14 प्रतिशत व पिण्डवाड़ा में 14.97 प्रतिशत यानि कुल 13.23 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे सिरोही में 27.17 प्रतिशत व पिण्डवाड़ा में 33.28 प्रतिशत यानि कुल 30.51 प्रतिशत, 3 बजे सिरोही में 43.81 प्रतिशत व पिण्डवाड़ा में 54.60 प्रतिशत यानि कुल 49.71 प्रतिशत तथा शाम 5.30 बजे सिरोही में 51.06 प्रतिशत व पिण्डवाड़ा में 63.16 प्रतिशत यानि कुल 57.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव पर्यवेक्षक टीकमचंद बोहरा ने किया निरीक्षण
द्वितीय चरण के मतदान के दौरान नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक टीकमचंद बोहरा ने विभिन्न बूथों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्र मांकरोड़ा, ईसरा, नितोड़ा, भावरी, स्वरूपगंज, आदर्श डूंगरी, कोजरा, नांदिया, पेशुआ, बालदा का दौरा किया। इस दौरान मतदाताओं से बातचीत भी की। लाइजन ऑफिसर खनिज अभियंता प्रवीणकुमार अग्रवाल व प्रभारी अधिकारी राजेन्द्रकुमार राजपुरोहित साथ रहे।

भ्रमण पर रहे जिला कलक्टर व एसपी
मतदान के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद व एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव भी भ्रमण पर रहे। उन्होंने गोयली, झाड़ोली, बालदा, नया सानवाड़ा, वीरवाड़ा, खाम्बल, सिंदरथ, कृष्णगंज व रामपुरा में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान दल के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मतदान केन्द्र के बाहर एवं अन्दर मतदाताओं को कोरोना गाइड लाइंस की पालना को लेकर हिदायत दी।
