ACBcrime newsrajasthanबाड़मेरराजस्थान

रसद विभाग में राशन की दुकान बदलने की एवज में रिश्वत, राशन डीलर बना दलाल

  • एसीबी के शिकंजे में आया प्रवर्तन अधिकारी व दलाल
    बाड़मेर. रसद विभाग में राशन डीलर ही दलाली का काम कर रहे हैं। प्रवर्तन अधिकारी के लिए रिश्वत ले रहे एक डीलर को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, प्रवर्तन अधिकारी को भी दबोच लिया गया।
    एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एक राशन डीलर ने अपनी दुकान का स्थान बदलने के लिए आवेदन किया था। इस पर प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा ने उसे राशन डीलर प्रकाश जैन से मिलने के लिए कहा। परिवादी हरखाराम ने इसके बाद डीलर प्रकाश जैन से मुलाकात की तो उसने चार हजार रुपए रिश्वत मांगी। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी पने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा के दलाल प्रकाश जैन को हरखाराम से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके बाद प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, एसीबी टीम ने प्रवर्तन अधिकारी के बाड़मेर आवास पर भी दबिश दी तथा तलाशी अभियान शुरू किया।#acb action in barmer:Broker taking bribe in Barmer and enforcement officer arrested of Logistics Department

https://rajasthandeep.com/?p=884 प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रेश- बाड़मेर में भुरटिया के पास हादसा, पायलट सुरक्षित… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button