
- भूमि खरीद-फरोख्त मामलों से जुड़े लोगों ने रचा षड्यंत्र
- नगर परिषद सभापति व पूर्व आयुक्त के खिलाफ दर्ज है मामला
सिरोही. नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने गैंगरेप के आरोपों को निराधार बताया है। यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश है। इसके लिए उन्होंने दो लोगों को इंगित करते हुए इस साजिश का सूत्रधार बताया। उनका कहना रहा कि भूमि खरीद-फरोख्त के मामलों में काम करने वाले लोग इसमें शामिल है। शहर में राजीव आवासीय कॉलोनी (sirohi . Rajiv Residential Colony) अर्से से अटकी हुई है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से वे प्रयासरत है कि आवेदकों को भूखंड मिल सके, लेकिन कुछ लोग यह नहीं चाहते। इसलिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।#Chairman said in gangrape case: Conspiracy to tarnish image
मैं तो सेवानिवृत्त तक हो चुका
गैंगरेप के अन्य एक आरोपी पूर्व आयुक्त महेंद्रसिंह चौधरी भी प्रेसवार्ता में शामिल हुए। उनका कहना है कि इस मामले में उन्हें बेवजह घसीटा जा रहा है। वे इन महिलाओं को जानते तक नहीं है। मामला भी तब का बताया जा रहा है जब वे सेवानिवृत्त हो चुके थे। उनका निवास भी अब सिरोही के बजाय शिवगंज में है।
पैरवी में जुटे नजर आए सभापति के करीबी
हालांकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधिकारी अब भी बयान जारी करने से बच रहे हैं, लेकिन सभापति अपनी ओर से पूरे प्रयासरत है कि लोग उनके पक्ष में मजबूती से खड़े दिखे। लिहाजा गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद सभापति ने तत्काल ही प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान शहर के कई संस्थानों से जुड़े लोगों को यहां एकत्र किया गया। वे सभी इस मामले में उनकी पैरवी करते नजर आए। इनमें अधिकतर लोग उनके करीबी ही है। कांग्रेस एवं अन्य संस्थाओं से जुड़े कई पदाधिकारी, पार्षद, क्लब मेम्बर आदि इसमें शामिल रहे। इन लोगों ने पत्रकारों को वक्तव्य भी दिए कि सभापति को झूठा फंसाया जा रहा है।
आरोप है कि गैंगरेप के बाद कर रहे ब्लैकमेल
ज्ञातव्य है कि नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्रसिंह चौधरी के खिलाफ पाली जिला निवासी बीस से ज्यादा महिलाओं ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया है कि नौकरी देने के बहाने उनको सिरोही बुलाया गया तथा रात को एक जगह रूकवा कर खाने में नशीली दवाई खिलाई। बेहोश करने के बाद उन महिलाओं के साथ सभापति, आयुक्त व उनके दस-पंद्रह साथियों ने गैंग रेप किया। इसके वीडियो बनाए तथा अब ब्लैकमेल कर रहे हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=5375 … यहां हाथ को तीनों ही बार असफलता हाथ लगी, कमल के सांसद की विधानसभा चुनाव में करारी हार-अब हारे हुए पर दांव खेले तो अलग बात अन्यथा सांसदी के लिए दोनों ही दलों में जगह एक तरह से रिक्त ही है… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5380 … राम प्रतिष्ठा का न्योता तक ठुकरा दिया वे राम की बात कर रहे हैं – पूर्व विधायक पर लगाया हार की बौखलाहट का आरोप, कहा अब इनको राम याद आ रहे हैं… जानिए विस्तृत समाचार…