festivalrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सूर्य ग्रहण के साये में रहेगी अमावस्या, चतुर्दशी की शाम से दीपावली

  • ज्योतिषी एवं वास्तुविद की नजर में महालक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय

सिरोही. दीपावली की अमावस्या इस बार सूर्य ग्रहण के साये में रहेगी। हालांकि चतुर्दशी शाम तक ही रहेगी तथा इसके बाद महालक्ष्मी पूजा एवं दीपावली मान्य रहेगी। लिहाजा इस समय में महालक्ष्मी पूजन किया जा सकेगा। #deepawali_2022

https://rajasthandeep.com/?p=4029 … हक का पानी गुजरात जा रहा और सिरोही प्यासा, आखिर क्यों- जिला परिषद की बैठक में  बनास बांध का पानी जेके सीमेंट फैक्ट्री को दिए जाने का एमओयू निरस्त करवाने के लिए लिया प्रस्ताव… जानिए विस्तृत समाचार… 

ज्योतिषी एवं वास्तुविद आचार्य प्रदीप दवे ने बताया कि ग्रहण एवं ग्रहण पूर्व सूतक के कारण पूजन कार्य करना मान्य नहीं रहता। इस बार अमावस्या पर सूर्य ग्रहण रहेगा। इसका सूतक सुबह साढ़े चार बजे से शुरू हो जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=4026 … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार… 

धनतेरस को कुबेर पूजन का मुहूत्र्त
उन्होंने बताया कि कार्तिक कृष्णा त्रयोदशी (धनतेरस) रविवार (23 अक्टूबर) को मान्य रहेगी। कुबेर पूजन का शुभ मुहूत्र्त सुबह 9.33 से 12.44 एवं दोपहर 1.46 से 3.11 तथा शाम को 5.58 से 8.32 बजे प्रदोष काल में श्रेष्ठ रहेगा।#Diwali 2022: Date, pooja timings for the 5-day festival

https://rajasthandeep.com/?p=4021 … खरी-खरी: सीएम सलाहकार भी रूकवाना चाहते हैं तो अधिकारी क्यों ढीले पड़ रहे- क्या अक्षम साबित हो रहे अधिकारियों पर होगा एक्शन या बेपरवाही बरत रहे जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार… 

शाम बाद मान्य रहेगी दीपावली
कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी (रूप चौदस) सोमवार (24 अक्टूबर) को शाम 5.27 बजे तक रहेगी। इसके बाद दीपावली एवं महालक्ष्मी पूजन मान्य रहेगा।#Deepawali_2022: Amavasya will remain in the shadow of solar eclipse- Deepawali from the evening of Chaturdashi

https://rajasthandeep.com/?p=4011 … बेकरी में बेच रहे एक्सपायर वस्तुएं, मावा भी खराब- त्योहारी सीजन में सेहत से खिलवाड़… जानिए विस्तृत समाचार…

सुबह से रात तक कई मुहूत्र्त
ज्योतिषी एवं वास्तुविद प्रदीप दवे ने बताया कि महालक्ष्मी पूजन के लिए सुबह से शाम तक कई श्रेष्ठ मुहूत्र्त है। इस समय के अनुसार पूजन किया जा सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=4005 आड़े नहीं आ रही दिव्यांगता, दुनिया जहां में फैला रहे जागरूकता – सांसद को भी कहना पड़ा इनके जज्बे को सलाम है… जानिए विस्तृत समाचार…

ये रहेंगे महालक्ष्मी पूजन के मुहूत्र्त
सुबह 6.45 से 7.30 अमृत वेला
सुबह 9.33 से 10.55 शुभ वेला
सुबह 11.49 से 12.44 अभिजित मुहूत्र्त
दोपहर 1.46 से 3.10 चंचल वेला
दोपहर 3.10 से 5.58लाभ अमृत वेला
शाम 5.58 से 8.32 प्रदोष वेला
शाम 7.14 से 9.11 वृषभ लग्न
रात 10.46 से 12.22 लाभ-वैभव
रात 1.42 से 3.57 सिंह लग्न

https://rajasthandeep.com/?p=3992 … प्रदेश के 15 जिलों में बनेंगे 30 नए पर्यटन स्थल- सिरोही, जालोर व जोधपुर भी शामिल, सिरोही में अखेलाव-मानसरोवर बांध पर होंगे विकास कार्य… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस समय में करनी होगी बोहनी
ज्योतिषी एवं वास्तुविद प्रदीप दवे ने बताया कि महालक्ष्मी पूजन के बाद व्यापारियों को नए साल की बोहनी करनी होगी। उन्होंने बताया कि अमावस्या मंगलवार (25 अक्टूबर) को सूर्य ग्रहण है, जो शाम 4.31 से शुरू होकर 5.57 बजे मोक्ष होगा। ग्रहण का सूतक प्रात: 4.31 बजे से शुरू होगा। इसलिए लक्ष्मी पूजन करते ही बोहनी करनी होगी। इसके बाद कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा बुधवार (26 अक्टूबर) को प्रात: 6.44 से 9.34 एवं 10.58 से 12.22 बजे तक बोहनी कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button